बीसीसीआई नियम का समर्थन कर युवराज सिंह के पिता ने दिया विवादित बयान, बोले पत्नियों को…

BCCI New Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी लागू की है, जिसमें कई सख्त नियम शामिल हैं. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बीसीसीआई का समर्थन किया है. लेकिन इस दौरान फिर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जो विवाद का कारण बन सकती है. Yograj Singh Reaction on BCCI New Rule for Cricketers.

By Anant Narayan Shukla | January 19, 2025 9:34 AM
an image

BCCI New Rule: भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन में गिरावट के कारण खिलाड़ियों और कोच को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए नई पॉलिसी लागू की है, जिसमें कई सख्त नियम शामिल हैं. इन नियमों में विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के जाने पर सीमित समय के लिए अनुमति दी गई है. इसके अलावा, नियमों के उल्लंघन पर खिलाड़ियों को दंड का प्रावधान भी रखा गया है, जिसमें आईपीएल जैसी पैसे से भरपूर लीग से भी बाहर किया जा सकता है. इस पर कई तरह के रिएक्शन आए, जिसमें हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया. लेकिन अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बीसीसीआई का समर्थन किया है. लेकिन इस दौरान फिर उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जो विवाद का कारण बन सकती है. Yograj Singh Reaction on BCCI New Rule for Cricketers.   

योगराज सिंह का बीसीसीआई के नियम का समर्थन

पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बीसीसीआई के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि 45 दिनों के विदेशी दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार को केवल 14 दिनों तक साथ रहने की अनुमति देना सही कदम है. योगराज ने कहा, “जब आप किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो परिवार को साथ ले जाने का क्या मतलब है? यह खिलाड़ी का ध्यान भटकाता है.” 

योगराज सिंह ने कहा कि पत्नियों को क्रिकेट की ज्यादा समझ नहीं होती. यह ऐसा बयान है, जिस पर विवाद हो सकता है. उन्होंने कहा, “रिटायरमेंट के बाद आप जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन जब आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो टीम को ही अपना परिवार मानना चाहिए. पत्नियों और बच्चों को साथ ले जाना केवल अतिरिक्त बोझ बढ़ाता है. पत्नियों को क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती, इसलिए उन्हें साथ रखने की कोई आवश्यकता नहीं है. मैं इस विचार के पूरी तरह खिलाफ हूं.”

बीसीसीआई के नए नियम

बीसीसीआई के मुताबिक, 45 दिनों के लंबे दौरे पर क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के सदस्य केवल 14 दिन तक ही उनके साथ रह सकते हैं. खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना और नियमित प्रैक्टिस सेशन में शामिल होना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा, निजी मीडिया शूट्स में भाग लेने पर भी रोक लगाई गई है. कल शनिवार को टीम की घोषणा के समय रोहित शर्मा से पत्रकारों ने यह सवाल किया तो वे नाराजगी भरे अंदाज में नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी यह बीसीसीआई से आधिकारिक रूप में नहीं आया है. जब आएगा तब देखेंगे. उन्होंने इसके बाद अजीत अगरकर से भी इस बारे में बात की जो लीक हो गई. 

2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर प्रतिक्रिया

योगराज सिंह ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के चयन की सराहना भी की. उन्होंने चयनकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, “रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. भविष्य में शुभमन गिल टीम की अगुवाई कर सकते हैं. उन्होंने युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए था, क्योंकि वह भविष्य में बड़ा खिलाड़ी बन सकते हैं.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला होगा. भारत पहले भी दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुका है.2013 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में और 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से. आखिरी बार इंग्लैंड में आयोजित 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी टीम इंडिया थी, लेकिन उसे वहां हार झेलनी पड़ी थी. इस बार भारत के सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में होंगे. 

माइक बंद करना भूल गए रोहित शर्मा, लीक हो गई बीसीसीआई की गोपनीय जानकारी

दो चोटिल-एक नियमित नहीं, ये कैसी टीम है? भारतीय स्क्वॉड में इस खिलाड़ी को न चुनने पर भड़के आकाश चोपड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version