विश्व कप अभियान का 13वां मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेल जाएगा. ये मुकाबला 15 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जाना है. दोनों टीमें आपस में नई दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मैच में अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगी. विश्व कप में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी. विश्व कप के पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी मात दी थी. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की. रविवार को इंग्लैंड, अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल पर वापसी करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो लगातार दो मैच हारने के बाद उनके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ प्रतीत हो रहा है. अफगानिस्तान के पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तानी टीम कि खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में कई घातक गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच में उलटफेर ला सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें