IND vs BAN Playing 11: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11
विश्व कप 2023 के 17 वें मुकाबले में भारत और बांग्लादेश, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. विश्व कप में ये दो टीमें चार बार एक दूसरे से भीड़ चुकी है. भारत ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
By Vaibhaw Vikram | October 19, 2023 9:18 AM
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार को भारत के पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच नंबर 17 में बांग्लादेश से भिड़ेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेल जाएगा. जीत की हैट्रिक के बाद भारत अब जीत का चौका लगाने के लिए तैयार है. भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने के बाद इस मैदान पर आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर छह विकेट की जीत दर्ज की और पिछले हफ्ते अपने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को सात विकेट मात दी. विश्व कप में भारतीय टीम की पाकिस्तान पर ये आठवीं जीत साबित हुई. भारतीय टीम अब बांग्लादेश पर जीत हासिल करने के लिए उतरेगी. भारत और बांग्लादेश का मैच हमेशा से ही काफी रोमांचक रहा है. सभी प्रशंसक भारत बनाम बांग्लादेश मैच देखने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. दोनों टीमों ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दर्जनों मैच खेले हैं और भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है.
IND VS BAN: हेड टू हेड
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 40 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं. 31 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है और आठ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना 4 बार हुआ है. जिसमें 3 में भारत और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली है.