BGT: रोहित शर्मा पर्थ में रविवार को जुड़ेंगे टीम से, दूसरे टेस्ट में खेलना तय
BGT: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को पर्थ में टीम से जुड़ जाएंगे. जल्द ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. रोहित दूसरे बच्चे के पिता बनने के बाद पहले टेस्ट से चूक गए हैं, लेकिन एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में वह खेलेंगे.
By AmleshNandan Sinha | November 21, 2024 8:13 PM
BGT: हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए रविवार को टीम से जुड़ेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा 24 नवंबर को पर्थ में टीम से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारतीय कप्तान के जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की उम्मीद है और वह पर्थ के ओपस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम से जुड़ेंगे. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनके 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है. रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पहले टेस्ट में टीम की अगुआई करेंगे.
BGT: रोहित का दूसरा टेस्ट खेलना तय
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने भी रोहित शर्मा के पर्थ में टीम से जुड़ने की खबर की पुष्टि की है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘रोहित टेस्ट मैच के तीसरे दिन पर्थ में आ जाएंगे.’ इस तरह 37 साल के रोहित छह दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. रोहित ऑस्ट्रेलिया में टीम के संपर्क में थे और बुमराह ने गुरुवार को मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैंने रोहित से बात की थी. लेकिन मुझे यहां आने से पहले टीम की अगुआई करने पर थोड़ी स्पष्टता मिल गई थी.’
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम संयोजन पर बात करते हुए बुमराह ने कहा, ‘हमने अपनी अंतिम एकादश चुन ली है और आपको कल सुबह मैच शुरू होने से पहले इसकी जानकारी मिल जाएगी.’ भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया में टीम के ऐतिहासिक रोमांचक मुकाबले की ओर इशारा करते हुए टीम की तैयारियों पर भी भरोसा जताया है. अपनी अतिरिक्त उछाल और गति के लिए जाने जाने वाली पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होगी.
BGT: हार का बोझ भारत पर नहीं
बुमराह ने कहा है कि भारतीय टीम पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेगी और उसके ऊपर पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिली हार का कोई बोझ नहीं है. बुमराह ने कहा, ‘जब आप जीतते हैं, तो आप शून्य से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब आप हारते हैं, तो भी आप शून्य से शुरुआत करते हैं. हम भारत से कोई बोझ लेकर यहां नहीं आए हैं. हां, हमने न्यूजीलैंड सीरीज से काफी कुछ सीखा है, लेकिन वहां परिस्थितियां अलग थीं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं.’ इस खबर में न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा का इनपुट भी शामिल है.