चैंपियंस ट्रॉफी में काली बिल्ली ने लगाई हैट्रिक! मैदान पर आई और महफिल ले उड़ी, देखें वीडियो

Black Cat in Karachi Stadium: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच का यह घटना वाकई दिलचस्प थी. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक काली बिल्ली ने अचानक मैदान में एंट्री मारी और पिच की तरफ जा पहुंची. Champions Trophy 2025.

By Anant Narayan Shukla | February 22, 2025 1:54 PM
an image

Black Cat in Karachi Stadium: क्रिकेट में कई बार जानवरों के मैदान में घुसने की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन इस काली बिल्ली का लगातार तीसरी बार किसी बड़े मैच में दिखना इसे और भी रहस्यमय बना रहा है. काली बिल्ली का दिखना कई लोग शुभ नहीं मानते और कराची के स्टेडियम में यह बिल्ली लगातार अपने दर्शन दे रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में हुई एक अजीब घटना से मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया गया. बात अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे मैच की है जब खेल को रोकने बीच मैदान पर एक काली बिल्ली पहुँच गई. वह जैसे ही मैदान पर आई अफगानिस्तान ने अपना विकेट गंवा दिया. लोग इसे अपशकुन मानने लगे और सोशल मीडिया पर यह बिल्ली छा गई.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के मैच का यह घटना वाकई दिलचस्प थी. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान एक काली बिल्ली ने अचानक मैदान में एंट्री मारी और पिच की तरफ जा पहुंची. अचानक बिल्ली को मैदान में देख सभी प्लेयर घबरा गए. जिसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.  हालांकि,कुछ समय मैदान पर बिताने के बाद वह वहाँ से चली गई. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब कराची की इस काली बिल्ली ने खेल में खलल डाला हो. इससे पहले वो ट्राई नेशन सीरीज के दौरान भी दिख चुकी है. टूर्नामेंट के ओपनर मुकाबले पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में भी इस बिल्ली ने मैदान में दस्तक दिया था. जब यह घटना तीसरी बार घटी तब यह काली बिल्ली चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है.

यह बिल्ली है बैडलक 

काली बिल्ली को समाज में लोग अपशकुन मानते हैं और इसका असर मैच में भी देखने को मिला है. पहली बार बिल्ली 15वें ओवर के दौरान बाउंड्री लाइन पर दिखी, इसके तुरंत बाद अफगानिस्तान ने अपना चौथा विकेट खो दिया. इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जब यह बिल्ली मैदान पर आई थी तब पाकिस्तानी टीम ने विकेट गंवा दिया था. यही कारनामा अफगानिस्तान के मैच में भी दोहराया. काली बिल्ली को देखकर कैगिसो रबाडा उसे दौड़ाने भी लगे.

पॉलक ने बिल्ली को बैडलक से जोड़ा 

मैच के बाद जब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर शॉन पोलॉक से पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि बिल्ली को देखकर ऐसा लगा जैसे वो शोएब अख्तर स्विंगिंग यॉर्कर पर आउट हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि काली बिल्ली को लेकर कई लोगों का मानना है कि वो लक के लिए अच्छा नहीं होती है. पोलॉक ने क्रिकेट मैच में जानवर की एंट्री की कई घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इससे पहले वो SA20 में कुत्ते को मैदान पर घुसते देख चुके हैं. वहीं श्रीलंका में एक बड़ा सांप निकल गया था. पॉलक ने बताया कि एक बार बर्मिंघम में उनके खेलने के दौरान एक लोमड़ी मैदान पर आ गई थी.

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंदा 

साउथ अफ्रीका ने कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग की थी. उसने अफगानी टीम के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा था. इसका पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 208 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह साउथ अफ्रीका ने मुकाबले को 107 रनों से अपने नाम किया और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ शुरुआत की. ग्रुप बी के पहले मुकाबले में हार के बाद अफगानिस्तान सबसे नीचे है. उसका नेट रन रेट -2.140 है. अब इस ग्रुप का अगला मुकाबला 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो रहा है.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version