विश्व कप का महाकुंभ भारत की धरती पर जारी है. सभी टीम पॉइंट्स टेबल पर उलटफेर करने में लगी हुई है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की. जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास का एक और बड़ा उलटफेर करने के बेहद करीब थी, लेकिन एक ही बल्लेबाज के दो कैच छूट गए और सब खराब हो गया. ग्लेन मैक्सवेल ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई. पैर में क्रैम्प आने के बावजूद भी ग्लेन मैक्सवेल मैदान पर टीके रहे और उन्होंने नाबाद दोहरा शतक भी जड़ा. उन्होंने 128 गेंदों में 10 छक्के और 21 चौकों की मदद से कुल 201 रन जड़े. बता दें, मंगलवार से पहले कोई भी बल्लेबाज ने नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक नहीं जड़ा था. यहां तक कि रन चेज में किसी ने भी दोहरा शतक वनडे क्रिकेट में नहीं जड़ा है. उधर, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कैच छोड़ना ही टीम की हार की वजह बताई.
संबंधित खबर
और खबरें