रोहित शर्मा ने कही यह बात
मैच के बाद रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली रहे, हमारे लिए यह एक विशेष जीत है. लेकिन मैं अपने अर्धशतकीय पारी से बहुत खुश नहीं हूं. हम शुरू में धीमा खेले और फिर मैंने और विराट कोहली ने बात की और बड़े शॉट खेले. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में तेजी से रन जुटाने होते हैं, चाहे वह कैसे भी आये. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ने जिस तरह खेलकर सुपर 12 में जगह बनायी है, उसे कमजोर टीम नहीं माना जा सकता.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: विराट कोहली ने जड़ा एक और अर्धशतक, डच गेंदबाजों की जमकर पिटाई
35 गेंद पर रोहित ने बनाया अर्धशतक
रोहित ने कहा कि अब आगे के खेल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. यहां हम चाहते थे दो अंक हासिल करें और हमने किया. ईमानदारी से कहें तो यह बहुत सही जीत है. अपनी पारी की धीमी बताने वाले रोहित ने 35 गेंद पर अर्धशतक बनाये. उन्होंने कहा कि हमें बड़े शॉट के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन सही मायने में यह जीत हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है. अब अगले मैच पर ध्यान केंद्रित है.
भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से
भारत का अगला मुकाबला रविवार को ग्रुप 2 के अपने तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा चुकी है. विराट कोहली अपनी लय का बरकरार रखने में सफल रहे हैं. आज सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को अपनी ओर से आश्वस्त कर दिया है.