Champions Trophy 2025: इस देश में भारतीय टीम खेलेगी सारे मुकाबले, देखें रिपोर्ट

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.

By Vaibhaw Vikram | July 18, 2024 11:41 AM
an image

Champions Trophy 2025: आईसीसी ने पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा. मगर अभी तक भारत सरकार ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने की मंजूरी नहीं दी है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम अपने सारे मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी. रिपोर्ट के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान और श्रीलंका के सह-मेजबानी में खेला जाएगा. बता दें, इस साल मई के महीने मीन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि टीम के पाकिस्तान जाने का फैसला केवल भारत सरकार के हाथों में है. इस बीच खबर है कि भारत यदि पाकिस्तान ना जाने का फैसला लेते है तो उसके चैंपियंस ट्रॉफी के मैच श्रीलंका में करवाए जाएंगे.

Table of Contents

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान गई तो लाहौर में खेले जाएंगे सभी मुकाबले

पाकिस्तान के तरफ से भेजे गए शेड्यूल के अनुसार यदि भारतीय टीम पाकिस्तान जाती है तो, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारत को ग्रुप ए में शामिल किया गया है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी मौजूद है.

Champions Trophy 2025: एशिया कप के समय भी हुआ था विवाद

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल खेले गए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन टीम इंडिया ने सरहद पार जाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को इंट्रोड्यूस किया, जिसके तहत भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में करवाए गए थे. इसी कारण पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की मेजबानी भी खोनी पड़ी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version