Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान एक अचंभित करने वाली घटना घटी. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में एक दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस आया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को जबरदस्ती गले लगाने लगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दर्शक पाकिस्तान की प्रतिबंधित इस्लामी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) का समर्थक था. इस घटना ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, इस घटना के बावजूद रचिन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में रचिन रविंद्र बेहतरीन फॉर्म में थे और उन्होंने 105 गेंदों में 112 रन की शानदार पारी खेली. इसी दौरान तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के एक कथित समर्थक ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और सीधा रचिन रविंद्र के पास पहुंचकर उन्हें जबरदस्ती गले लगा लिया. कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घुसपैठिया TLP नेता साद रिजवी की तस्वीर लेकर मैदान में घुसा था. वह जबरदस्ती रचिन को गले लगाने की कोशिश करने लगा. इस अप्रत्याशित घटना से स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी और दर्शक हैरान रह गए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे पकड़ लिया और मैदान से बाहर ले गए. इस घटना के बावजूद, रचिन रविंद्र ने अपना धैर्य बनाए रखा और न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई.
चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी हमले की आशंका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पाकिस्तान में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले की योजना आतंकी संगठन ISKP ने बनाई है. विदेशी एजेंसियों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इस संभावित खतरे की सूचना दी है. ऐसे में, एक प्रतिबंधित संगठन के समर्थक का स्टेडियम में बिना किसी बाधा के प्रवेश कर जाना पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में हाई अलर्ट
इस खुलासे के बाद पाकिस्तान के खुफिया विभाग ने सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ISIS, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और अन्य आतंकी संगठन विदेशी खिलाड़ियों और नागरिकों को अगवा करने की साजिश रच रहे हैं. आतंकी संगठन ISKP पाकिस्तान के ऐसे इलाकों में ठिकाने बना रहे हैं, जहां CCTV कैमरे मौजूद नहीं हैं. खबरों के अनुसार, ये आतंकी गुट विशेष रूप से चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. इस तरह की आशंकाओं के बावजूद, स्टेडियम में प्रतिबंधित संगठन के समर्थक की घुसपैठ सुरक्षा तंत्र की विफलता को उजागर करती है.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के चलते इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी टीम को पाकिस्तान में भेजने से मना कर दिया था. इंडियन टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है, जबकि बाकी टीमें पाकिस्तान में मुकाबले खेल रही हैं.
24 फरवरी को न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही पाकिस्तान भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है. भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप ए से दो सेमीफाइनलिस्ट हैं, जबकि ग्रुप बी में आने वाले दो दिनों में टॉप 2 टीमों का फैसला हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद
यह भी पढ़ें: Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत