Champions Trophy 2025। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) केरल की विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) टीम में जगह नहीं बना पाए, जिससे एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सैमसन ने हाल ही में भारत की टी20 टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपनी पहचान बनाई है. वह राज्य की टीम में जगह नहीं बना पाए. वह चयन शिविर में शामिल नहीं हो पाए, इसलिए उनका नाम विजय हजारे ट्रॉफी से काट दिया गया. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सैमसन को चोट लगी है, जिसके कारण वह शिविर के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए. घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट से उनकी अनुपस्थिति आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन को नुकसान पहुंचा सकती है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को लगता है कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति के लिए उन्हें चुनना मुश्किल होगा, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें