Champions Trophy: जब हम दुबई पहुंचेंगे तो…, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, देखें Video

Champions Trophy: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का अपना अभियान 20 फरवरी से शुरू करेगी. इससे पहले रोहित शर्मा ने मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.

By Anant Narayan Shukla | January 20, 2025 8:52 AM
an image

Champions Trophy: ऐसे समय में जब भारत के प्रशंसक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू और विदेशी सरजमीं पर लगातार दो सीरीज हारने से निराश हैं, भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने निराशा के बीच उम्मीद की किरण जगाई है. रविवार शाम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष पूरे होने पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में बोलते हुए, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी को वानखेड़े स्टेडियम में वापस लाने की इच्छा व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने भारत के 2011 वनडे विश्व कप और 2007 और 2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद स्टेडियम में मनाए गए जश्न का जिक्र किया. 

रोहित ने कहा कि भारतीय टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी और मुंबई के इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में एक और ट्रॉफी लाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ हम एक और टूर्नामेंट शुरू करेंगे. मुझे यकीन है कि जब हम दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारे पीछे होंगी. हम यह जानते हैं. हम इस ट्रॉफी (आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) को वानखेड़े में वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”

टी20 विश्वकप जीत के बाद जश्न को किया याद

भारत ने जून 2024 में 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीत था. रोहित ने इस मौके पर वानखेड़े स्टेडियम में हुए जश्न को याद करते किया जिसमें मरीन ड्राइव पर एक खुली छत वाली बस परेड भी शामिल थी, रोहित ने कहा, “हम बारबाडोस में तूफान के कारण होटल के अंदर बंद थे. लेकिन विश्व कप जीतना और अपने लोगों के साथ इसका जश्न मनाना एक अलग बात है. आप अपने खिलाड़ियों और टीमों के साथ वैसे भी जश्न मनाते हैं, लेकिन अपने लोगों के साथ इसका जश्न मनाना एक अलग एहसास है और मुझे पता था कि यह तभी होगा जब हम मुंबई वापस आएंगे.” 

रोहित ने खुलासा किया कि वह चाहते थे कि टी20 विश्व कप ट्रॉफी का जश्न केवल वानखेड़े स्टेडियम में ही मनाया जाए. “मुझे याद है, हम (टी20) विश्व कप जीतने के बाद भी बारबाडोस में थे और हम एक तूफान के कारण वहाँ फंस गए थे, लेकिन योजना बना रहे थे कि भारत वापस आने के बाद हम क्या करेंगे. यह योजना बनाई गई थी कि हम (नई) दिल्ली जाएँगे, लेकिन उसके बाद क्या? उसके बाद क्या करना है, यह कोई नहीं जानता था.

रोहित ने आगे कहा, “मैं चाहता था कि विश्व कप (ट्रॉफी) यहाँ वानखेड़े में आए. 2007 और 2011 में हमने जो भी विश्व कप जीते हैं, उनमें से प्रत्येक का जश्न वानखेड़े में मनाया गया है और 2024 की ट्रॉफी लाना भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. जब हमने यहाँ (पिछले साल) जश्न मनाया था, तो स्टैंड भरे हुए थे, (और) आज भी वे भरे हुए हैं, जो वानखेड़े के बारे में खास बात है.” वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष होने पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई के उन सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया, जिन्होंने भारत की कप्तानी की है. इसमें सुनील गावस्कर, डायना एडुइलजी (महिला), दिलीप वेंगसरकर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, रोहित और अजिंक्य रहाणे शामिल रहे.

गंभीर और रोहित के बीच है मतभेद! चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करना चाहते थे कोच 

सेलेक्टर्स के नंबर काटूंगा…, इंडियन चैंपियंस ट्रॉफी टीम पर कैफ ने जताई हैरानगी, बोले हार्दिक का बैकअप कौन? 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version