Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस समय दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटी है, लेकिन भारत के मैच से पहले ही एक अहम खबर सामने आई है. भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल दुबई से साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके हैं. खबरों के मुताबिक, वह अपने परिवार में आई एक निजी आपात स्थिति के कारण वापस लौटे हैं. मोर्ने मोर्केल 15 फरवरी को भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे थे. वे वनडे सीरीज के दौरान भारत में ही मौजूद थे और दुबई पहुंचने के बाद उन्होंने 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया था. हालांकि, सोमवार (17 फरवरी) को हुए अभ्यास सत्र में वह नजर नहीं आए, जबकि बाकी टीम पूरी तरह से मौजूद थी.
यह स्पष्ट नहीं है कि मोर्केल कब तक टीम से दोबारा जुड़ेंगे और क्या वह पूरे टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध रहेंगे या नहीं. एक राष्ट्रीय अखबार के मुताबिक वे दक्षिण अफ्रीका अपने पिता की मौत के कारण गए हैं. मोर्ने मोर्केल का टीम से अचानक जाना निश्चित रूप से भारत के लिए एक बड़ा झटका है, खासकर तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए. हालांकि, टीम इंडिया के पास अब भी मजबूत खिलाड़ियों की फौज मौजूद है और वे अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. भारतीय टीम के लिए चुनौतियां तो हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पूरा जोर लगाना चाह रही है. Morne Morkel Returns to South Africa
गेंदबाजी इकाई को नुकसान
भारतीय टीम के लिए मोर्केल की अनुपस्थिति एक झटका मानी जा रही है, क्योंकि तेज गेंदबाजी विभाग पहले से ही चुनौतियों का सामना कर रहा है. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर माना जा रहा है. वहीं, मोहम्मद शमी चोट से वापसी के बाद लय में आने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को वनडे में ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसे में मोर्केल की कोचिंग टीम के लिए काफी अहम थी.
मोर्ने मोर्केल ने सितंबर 2024 में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच का पद संभाला था, जब गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. उनके साथ सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेटे भी सपोर्ट स्टाफ में शामिल हैं, जबकि टी. दिलीप फील्डिंग कोच के रूप में कार्यरत हैं. हाल ही में सितांशु कोटक को भी बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम में जोड़ा गया था.
इसे भी पढ़ें: खाने के शौकीन विराट, BCCI ने लगाया प्रतिबंध तो ऐसे भिड़ाया जुगाड़, बोलो अब क्या करोगे!
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा बनाम मोहम्मद रिजवान, पिछले पांच सालों में किसकी बल्लेबाजी रही धाकड़, हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत की चोट पर राहत
इस बीच, टीम के लिए एक सकारात्मक खबर यह रही कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने बाएं घुटने पर किसी प्रकार की पट्टी बांधे बिना अभ्यास सत्र में पहुंचे. रविवार को एक मामूली चोट के कारण वह नेट सेशन के दौरान लंगड़ाते हुए बाहर चले गए थे, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई थी. हालांकि, सोमवार को वह टीम बस से आराम से उतरे, प्रशंसकों से बातचीत की और ऑटोग्राफ भी दिए. हालांकि, फील्डिंग अभ्यास के दौरान उन्होंने सतर्कता बरती और ऊंचे कैच लेने से बचते रहे.
भारतीय टीम को 18 फरवरी को आराम दिया गया है, जबकि 19 फरवरी को खिलाड़ी एक बार फिर अभ्यास सत्र में शामिल होंगे. इसके बाद, टीम 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़े मुकाबले में भिड़ेगी. वहीं, 2 मार्च को भारत अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती है, तो यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 5 गेंदबाज, जो टूर्नामेंट में तहलका मचाने के लिए हैं तैयार
इसे भी पढ़ें: ‘मुझे WTC फाइनल के बाद बाहर कर दिया’, अजिंक्य रहाणे ने खुल कर बताई कमजोरी, कैसे हुए टीम से बाहर