काउंटी क्रिकेट ने विराट कोहली को लेकर ऐसा पोस्ट किया, जिसने विराट फैंस को गुस्सा दिला दिया. कोहली के रिटायरमेंट पर उन्होंने चिढ़ाते हुए एक वीडियो एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में बल्लेबाज आउट होते हुए दिखाई दे रहे हैं. ध्यान देने वाली बात है कि ज्यादातर बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए, वहीं एक बैट्समैन विकेट के पीछे कैच आउट होते हुआ. उन्होंने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘हम तुम्हें दोष नहीं देते विराट.”
ध्यान देने वाली बात है कि विराट अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 9 पारियों में 8 बार विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे. इंग्लैंड में पिचें भी कुछ हद तक ऑस्ट्रेलिया जैसी ही होती हैं. लेकिन यहां पर रिवर्स स्विंग बहुत असर करती है. यहां पर पिच पर घुमाव काफी होता है और खेल के शुरुआती दौर में मुश्किलें पैदा होती हैं.
विराट ने इंग्लैंड में अब तक कुल 17 मैच खेले हैं, जिसकी 33 पारियों में उन्होंने 33.21 की औसत से 1,096 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 फिफ्टी जड़ी हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 149 रन रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज विराट ने 2021-22 में खेली थी. जहां 5 मैच की 9 पारियों में उन्होंने 27.66 की औसत से 249 रन बनाए थे. इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 55 रन ही था.
काउंटी क्रिकेट ने जो हरकत की है, उससे लगता है कि वे विराट को चिढ़ाना चाहते हैं. यानी विराट डर गया है, इस वजह से वे रिटायरमेंट ले रहे हैं. हालांकि भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड दौरे पर इस तरह की बातें आम हैं. लेकिन फैंस को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोगों ने इस पर काउंटी क्रिकेट की जमकर क्लास लगाई.
एक फैन ने लिखा, ‘विराट तब से ऐसा कर रहे हैं जब आपके पास स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन थे. तो अब जिमी या ब्रॉडी के बिना आपके नए टिनपॉट गेंदबाज क्या कर सकते हैं?’
एक यूजर ने लिखा, “ईसीबी बीसीसीआई और विराट से ज़्यादा चिंतित क्यों है क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें अपने स्टेडियमों में विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े पोस्टर बॉय की ज़रूरत है. कोई भी ओवरहाइप्ड बज़बॉल देखने नहीं आता. रूट को कोई बुरा नहीं मानना चाहिए लेकिन वह भी कोहली की आभा से मेल नहीं खाता.
एक यूजर ने कहा, “ये अंग्रेज मूर्ख और ये सभी खिलाड़ी जिन्हें नाइटहुड की उपाधि दी गई है, वे सब मिलकर भी विराट कोहली की क्षमता, रिकॉर्ड और कौशल की बराबरी नहीं कर सकते. शायद सिर्फ़ उनका नाम ही इन तेज गेंदबाजों और इन अनजान गेंदबाज़ों की पैंट गीली करने के लिए काफी है. आईपीएल के बच्चे उनसे भी तेज फेंक रहे हैं.”
भारत को इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून को हेडिंग्ले ओवल में होगा. बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 35 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कप्तान के लिए भी बीसीसीआई की माथापच्ची जारी है, हालांकि इसके लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे चल रहा है.
मैं समझता हूं कि…, रोहित शर्मा के संन्यास पर सौरव गांगुली का हैरान करने वाला बयान
वैभव सूर्यवंशी का ‘चालीसा’ से गुणगान, IPL 2025 में शतक के बाद भक्ति रंग में क्रिकेट गाथा
घटिया देश ने फिर… सीज फायर उल्लंघन पर बिफरे शिखर धवन, पाकिस्तान को लगाई लताड़