बीसीसीआई ने COVID-19 महामारी को देखते हुए ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच निलंबित किये

COVID-19 के प्रभाव के चलते बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक-आउट, विज्जी ट्रॉफी, महिला वनडे चैलेंजर्स, महिला अंडर-19 नॉक आउट, महिला अंडर-10 टी20 लीग, सुपर लीग और अन्य घरेलू टूर्नमेंट फिलहाल टाल दिए हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 14, 2020 4:57 PM
an image

नयी दिल्‍ली : कोरोना वायरस महामारी ने चीन के साथ-साथ 100 के अधिक देशों को चपेट में ले लिया है. इससे मरने वालों की संख्‍या अकेल 3 हजार से अधिक हो गयी है. इस महामारी ने खेल की दुनिया को भी काफी प्रभावित किया है. कई टूर्नामेंट रद्द कर दिया जा रहे हैं. आईपीएल 13 को आगे बढ़ाने की घोषणा के बाद अब बीसीसीआई ने ईरानी कप सहित अपने सभी घरेलू मैच निलंबित कर दिया है.

नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव के चलते बीसीसीआई ने शनिवार को ईरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉक-आउट, विज्जी ट्रॉफी, महिला वनडे चैलेंजर्स, महिला अंडर-19 नॉक आउट, महिला अंडर-10 टी20 लीग, सुपर लीग और अन्य घरेलू टूर्नमेंट फिलहाल टाल दिए हैं.

इसके अलावा महिला अंडर 19 टी 20 चैलेंजर ट्रॉफी, महिला अंडर 23 नॉकआउट, महिला अंडर 23 वन-डे चैलेंजर के सभी मैचों को अगली सूचना तक रोक दिया गया है.

इसके अलावा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोविड-19 महामारी के चलते शनिवार को अपने सारे स्तर के टूर्नामेंट 31 मार्च तक निलंबित कर दिये जिसमें आई लीग भी शामिल है. यह निलंबन रविवार से प्रभावी होगा.

देश की शीर्ष फुटबॉल संस्था ने बयान में कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी परामर्श और कई राज्य सरकारों के निर्देशों का पालन करते हुए एआईएफएफ के अंतर्गत आने वाली सभी फुटबॉल गतिविधियां 31 मार्च 2020 तक निलंबित रहेंगी. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट या तो रद्द हो गये हैं या स्थगित हो गये हैं. शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version