तालिबान का एक फैसला से ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल, मुश्किल में राशिद खान की टीम
Taliban bans womens cricket : तालिबान द्वारा महिला क्रिकेट बैन करने का असर पुरुष क्रिकेट टीम पर भी पड़ने वाला है. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान से होने वाला एक मात्र टेस्ट पर प्रतिबंध लगा सकता है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 12:05 PM
अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद लगातार वहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लोग लगातार अपने ही देश पलायन पर मजबूर हैं. विदेशी नागरिकों, अधिकारियों के साथ ही कई अफगानी नागरिक भी देश छोड़कर जा चुके हैं. तालिबान के कब्जे से अफगानिस्तान के खेल के मामले भी प्रभावित हो रहे हैं. हांलाकि तालिबान ने कहा है कि क्रिकेट से उसे लगाव है और उस पर वह किसी भी तरह की पाबंदी नहीं लगाएंगे. इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच को रद्द करने की धमकी दी है.
Cricket Australia says it will not host the Afghanistan men's cricket team for proposed Test match if "women's cricket will not be supported in Afghanistan"
बता दें कि तालिबान ने कहा था कि वह सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम को ही इसकी इजाजत देगा, न कि महिला टीम को. ऑस्ट्रेलियाई चैनल SBS को दिए एक इंटरव्यू में तालिबान के नेता ने कहा था कि क्रिकेट महिलाओं के लिए जरूरी श्रेणी में नहीं आता, इसलिए उसकी इजाजत नहीं दी जाएगी. वहीं इस बयान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने स्पष्ट कहा है कि अगर महिलाओं पर प्रतिबंध की खबरें सच होती हैं तो होबार्ट में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कर दिया जाएगा.
बता दें कि अफगानिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम को इस साल 27 नवंबर से होबार्ट में इकलौता टेस्ट खेलना है. यह मुकाबला पिछले साल ही होना था. लेकिन कोरोना के कारण लागू यात्रा प्रतिबंधों की वजह से मैच नहीं हो पाया था. यह ऑस्ट्रेलिया में अफगानिस्तान का पहला मैच होगा. बता दें कि तालिबान ने कहा था कि इस्लाम के शरिया कानून के तहत ऐसी किसी भी गतिविधि में महिलाओं को शामिल नहीं होने दिया जाएगा, जिसमें उनके शरीर का अंग दिखने की संभावना हो. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के आगामी टी 20 विश्व कप 2021 में भाग लेने की उम्मीद है, हालांकि आईसीसी देश की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है.