भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश सिंह वर्तमान में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20 सीरीज का हिस्सा हैं. मुकेश ने 28 नवंबर को गोरखपुर में दिव्या सिंह नामक युवती के साथ शादी रचाई है. मुकेश कुमार की वाइफ दिव्या, सारण जिले के बेऊरी गांव की रहने वाली हैं. तेज गेंदबाज मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे T20 सीरीज में मुकेश पहले और दूसरे मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हुए थे लेकिन अपनी शादी की वजह से वह तीसरे मुकाबले में टीम में शामिल नहीं हो सके थे. शादी कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद मुकेश 29 नवंबर को पुनः चौथे मैच के लिए रायपुर रवाना हो गए.
संबंधित खबर
और खबरें