ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नए साल के पहले ही दिन एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने साल 2024 के पहले दिन सोमवार (1 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं. बता दें, सिडनी में तीन जनवरी से शुरू हो रहा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी रेड बॉल गेम है. वॉर्नर काफी पहले ही यह ऐलान कर चुके थे कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उन्हें इस टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में खास फेयरवेल देने की भी तैयारी कर रही है. इसी बीच वार्नर ने सभी और अपने नए निर्णय से चौका दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब वनडे से भी संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि उन्होंने किस बात की भी पुष्टि भी की कि अगर वह दो साल में टी20 क्रिकेट खेलते हुए पूरी तरह फिट रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी जरूरत होती है तो वह वनडे क्रिकेट में वापसी जरूर करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें