वनडे क्रिकेट में हुआ पहली बार, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 400 रन बनाकर छुआ यूनिक रिकॉर्ड

ENG vs WI: इंग्लैंड ने एजबेस्टन में वेस्टइंडीज को 238 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की. इस मैच में इंग्लैंड ने बिना शतक लगाए 400 रन बनाकर वनडे का अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया.

By Anant Narayan Shukla | May 30, 2025 11:30 AM
an image

ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 29 मई से शुरु हुई. एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 238 रन की बड़ी जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज की जोरदार शुरुआत की. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400/8 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम मात्र 162 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

बिना शतक के सबसे बड़ा स्कोर, सात बल्लेबाजों ने 30+ बनाए

इंग्लैंड की इस पारी में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया, फिर भी टीम ने 400 रन का आंकड़ा पार किया, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड. खास बात यह रही कि इंग्लैंड के टॉप-7 बल्लेबाजों ने 30 या उससे ज्यादा रन बनाए, जो वनडे इतिहास में पहली बार हुआ. बेटेल ने आखिरी ओवरों में आक्रामक रुख अपनाते हुए पांच छक्के और आठ चौके जड़े, जबकि विल जैक्स (39 रन, 24 गेंद) ने छठे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी में उनका साथ दिया. इंग्लैंड का 400/8 का स्कोर एजबेस्टन में बना दूसरा सबसे बड़ा वनडे टीम स्कोर है. इससे अधिक स्कोर केवल इंग्लैंड ने ही 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 408/9 बनाकर किया था. 

दक्षिण अफ्रीका का तोड़ा रिकॉर्ड

जैकब बेथेल (82 रन, 53 गेंद) की विस्फोटक पारी ने इंग्लैंड की पारी को रफ्तार दी. इसके अलावा डकेट (60), रूट (57) और ब्रूक (58) ने भी अहम अर्धशतक जड़े. यह एजबेस्टन में इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा वनडे स्कोर रहा. इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में बिना किसी बल्लेबाज के शतक के सबसे बड़ा टीम स्कोर बनाया. यह टीम वर्क का शानदार उदाहरण रहा, जहां इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाजों ने 30 या उससे अधिक रन बनाए. वनडे इतिहास में यह पहली बार है जब किसी टीम की टॉप-7 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 30+ रन बनाए हैं. इसने दक्षिण अफ्रीका के 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 392 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

गेंदबाजों का जलवा, वेस्टइंडीज 162 पर ढेर

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. ब्रूमी-बॉय साकिब महमूद ने 3/32 की प्रभावशाली गेंदबाजी की और क्रेग ओवरटन ने भी 3/22 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए. कप्तान हैरी ब्रूक ने भी कप्तानी में दम दिखाया और एक फील्डर के रूप में 5 कैच लपके, जो वनडे में संयुक्त रूप से सर्वाधिक हैं. वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन नंबर 11 बल्लेबाज जेडन सील्स (29 रन) ने बनाए, जो वनडे इतिहास में दुर्लभ उपलब्धि है.

इंग्लैंड ने तोड़ी हार की लकीर, नए युग की दमदार शुरुआत

यह जीत इंग्लैंड के लिए राहत की सांस जैसी रही, क्योंकि टीम इससे पहले लगातार सात मैच हार चुकी थी. यह हैरी ब्रूक के बतौर सीमित ओवर कप्तान पहला मुकाबला था और उन्होंने बेहतरीन शुरुआत की. हाल ही में आईपीएल में आरसीबी की ओर से खेलने वाले जैकब बेथेल ने दिखा दिया कि वे इंग्लैंड के भविष्य के लिए कितने जरूरी हैं. यह जीत न सिर्फ सीरीज में इंग्लैंड को बढ़त दिलाती है, बल्कि वनडे विश्व कप 2027 की दिशा में भी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है. हालांकि भारत के आने वाले टेस्ट सीरीज के लिए यह गंभीर चेतावनी भी है. 

IPL 2025: क्वालिफायर-1 में RCB ने रचा इतिहास, अब ट्रॉफी जीतना पक्का, बन रहा ऐसा संयोग

कोचों ने सुयश को क्या काम सौंपा था? क्वालिफायर-1 में PBKS को ढहाने के बाद खुद खोला राज

IPL 2025: विराट-अनुष्का से लेकर प्रीति जिंटा तक, देखें RCB vs PBKS क्वालिफायर-1 के टॉप मोमेंट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version