ENG vs ZIM: इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को एक पारी और 45 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपनी गर्मियों की शुरुआत शानदार तरीके से की है. इंग्लैंड की जीत में युवा गेंदबाज शोएब बशीर ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए और कुल 9 विकेट (9/143) चटकाए. जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में 255 रन बनाकर आउट हो गई, इसलिए उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा था. जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 88 और सिकंदर रजा ने 60 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने हार से पहले कुछ हद तक संघर्ष दिखाया. हालांकि, इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर 565 रन जिम्बाब्वे के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ. इंग्लैंड को इसके बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब भारत से भिड़ना है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम में लंबे समय बाद करुण नायर को मौका दिया गया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ चुके हैं. भारत इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर कड़ी टक्कर देने वाला है. England beat Zimbabwe by an innings will face India
विलियम्स ने जड़ा पचासा, लेकिन हो गया बेकार
तीसरे दिन जिम्बाब्वे की शुरुआत बेन करन की चौके के साथ हुई, जबकि विलियम्स ने लगातार दो चौके मारकर आत्मविश्वास दिखाया. पहले घंटे में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और 122 रनों की साझेदारी की. विलियम्स ने शानदार कवर ड्राइव खेले और 42 गेंदों में 50 रन पूरे किए. उन्होंने बशीर के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का खूब इस्तेमाल किया. करन ने भी साथ दिया, लेकिन वह ज्यादा सतर्क रहे. विलियम्स को एक जीवनदान मिला जब स्टोक्स ने मिड-विकेट पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया. करण को बशीर की गेंद पर LBW दिया गया, लेकिन DRS से वह बच गए.
तीन दिन भी नहीं टिक सका खेल
लंच से ठीक पहले विलियम्स को LBW आउट करार दिया गया. DRS में गेंद स्टंप्स को छूती हुई दिखी और फैसला अंपायर के पक्ष में रहा. लंच के बाद बशीर ने करन को आउट किया, जिन्होंने एक आसान कैच कवर पर दे दिया. इसके बाद वेस्ली मधेवेरे और रजा ने 65 रनों की साझेदारी की, जिससे हार का अंतर 100 से कम हो गया, लेकिन स्टोक्स ने मधेवेरे को आउट कर जिम्बाब्वे को झटका दिया. हैरी ब्रूक ने उनका शानदार कैच लिया. बशीर ने फिर तफाद्जवा त्सिगा को एक शानदार ऑफ-ब्रेक गेंद पर बोल्ड किया, जो ऑफ स्टंप के बाहर से टर्न होकर लेग स्टंप को छू गई. ब्लेसिंग मुजरबानी भी बशीर की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर कैच दे बैठे. इस बीच रजा ने अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया. विक्टर न्यौची ने दो चौके मारे, लेकिन रजा एक स्वीप शॉट को स्लिप पर दे बैठे. दो ओवर बाद तनाका चिवांगा को बशीर ने LBW आउट किया और इंग्लैंड ने एक बड़ी जीत हासिल की.
इंग्लैंड से भिड़ने को तैयार हैं भारतीय शेर
20 जून से होने वाले भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इंतेजार सभी दिल थाम कर रहे हैं. इस सत्र में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में की जाएगी. इस सत्र का दूसरा खेल 2 जुलाई से एजबैस्टन में खेला जाएगा. 10 जुलाई से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाने वाला है और पांचवा मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. इसी के साथ भारत और इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 के चक्र की शुरुआत हो जाएगी.
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
- पहला टेस्ट- 20-24 जून 2025. हेडिंग्ले, लीड्स
- दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई 2025. एजबेस्टन, बर्मिंघम
- तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई 2025. लॉर्ड्स, लंदन
- चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई 2025. ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
- पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त. 2025 द ओवल, लंदन
ये भी पढ़ें…
8 साल बाद करुण नायर की किस्मत ने ली करवट, BCCI ने फिर से दिया मौका
तो इस वजह से सरफराज हुए बाहर, अगरकर ने बताया क्यों करुण नायर पर है ज्यादा भरोसा