World Cup 2023: इंग्लैंड ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, श्रीलंकाई टीम ने बेंगलुरु में मचाई तबाही

England vs Sri Lanka बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए.

By ArbindKumar Mishra | October 26, 2023 5:55 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 156 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके साथ ही इंग्लैंड ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली इंग्लैंड चौथी टीम बन गई है.

दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए जबकि श्रीलंका की तरफ से लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए.

इस विश्व कप में सबसे कम स्कोर

90 – नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2023

139 – अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई

156 – अफगानिस्तान बनाम बंग्लादेश, धर्मशाला

156 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु

170 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वानखेड़े

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के लिए पहली पारी का सबसे कम स्कोर

दांबुला में 88, 2003

143 दांबुला में, 2001

156 बेंगलुरु में, 2023*

मोरातुवा में 180, 1993

इस सदी में विश्व कप में इंग्लैंड का सबसे कम ऑल-आउट स्कोर

123 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, 2015

154 बनाम दक्षिण अफ़्रीका, ब्रिजटाउन, 2007

156 बनाम श्रीलंका, बेंगलुरु, 2023*

168 बनाम भारत, डरबन, 2003

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version