कई धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
जमानत की अर्जी में ही सपना ने पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तो पर कई आरोप लगाये और अब अपने वकील के माध्यम से उनपर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. सपना के वकील अली काशिफ देशमुख ने बताया कि पृथ्वी शॉ, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश और अन्य के खिलाफ सपना गिल के साथ छेड़छाड़ करने के लिए आईपीसी की धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324, 351, 354 और 509 के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Also Read: इन्फ्लुएंसर सपना गिल को मिली जमानत, क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट मामले में गयी थी जेल
सेल्फी को लेकर हुआ विवाद
गिल को पिछले हफ्ते कुछ अन्य लोगों के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद भारतीय क्रिकेटर पर हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. उसने सोमवार को अपने वकील काशिफ अली खान के माध्यम से अंधेरी में एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दायर किया, जिसमें शॉ, उसके दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ कथित छेड़छाड़ और शील भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गयी.
सपना गिल ने लगाये बड़े आरोप
गिल के आवेदन के अनुसार, वह और उसका दोस्त शोभित ठाकुर ने अपमार्केट क्लब में पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तो को देखा जो पार्टी कर रहे थे और कथित रूप से नशे में थे. शोभित ने पृथ्वी के साथ सेल्फी लेनी चाही और उनसे अनुरोध किया. लेकिन उन्होंने सेल्फी लेने से मना कर दिया और उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे. सपना गिल बचाव के लिए बीच में गयी और शॉ और उसके दोस्तों से शोभित को छोड़ने का अनुरोध करने लगी. बाद में शॉ ने उसके साथ भी बदसलूकी की.