‘एक्सट्रा उंगली हृतिक के पास है, लेकिन…’ फिर भिड़े जाफर और वॉन, ट्विटर पर हुई मजेदार लड़ाई

वसीम जाफर अपनी हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उनकी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की नोकझोंक अक्सर देखने को मिलती है. शुक्रवार को भी एक्स पर दोनों ने एक-दूसरे की मजेदार टांग खींची.

By Anant Narayan Shukla | March 30, 2025 4:39 PM
an image

Michael Vaughan and Wasim Jaffer: वसीम जाफर अपने मजाकिया अंदाज और हाजिरजवाबी के लिए काफी फेमस हैं. उनसे भिड़ने से पहले सभी को कई बार सोचना पड़ता है. क्रिकेट हो या देश दुनिया उनके कमेंट्स की सारी दुनिया फैन है. लेकिन एक व्यक्ति है, जिससे वे लगातार लड़ते रहते हैं. वो हैं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज माइकल वॉन. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और माइकल वॉन और एक बार फिर सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में भिड़ गए. शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर दोनों ने एक-दूसरे की टांग खींचते हुए मजेदार टिप्पणियां कीं.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक पोस्ट शेयर कर जय शाह, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में शामिल किए जाने पर बधाई दी. इंडियन एक्सप्रेस द्वारा प्रभावशाली शख्सियतों में आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह 24वें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा 48वें स्थान पर हैं, तो विराट कोहली 72 वें नंबर पर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह 83वें नंबर पर हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए माइकल वॉन ने चुटकी लेते हुए पूछा, “वसीम जाफर किस नंबर पर हैं?” Michael Vaughan and Wasim Jaffer twitter spat.

वसीम जाफ़र ने इस पर तुरंत जवाब देते हुए लिखा, “जैसा कि मैंने पहले कहा था, अतिरिक्त उंगली ऋतिक (Hrithik Roshan) के पास है पर करता माइकल वॉन है.” जाफर का यह कमेंट एक हिंदी मुहावरे की ओर इशारा कर रहा था, जिसका अर्थ है कि वॉन किसी ऐसी चीज में अपनी नाक घुसा रहे थे, जिसका उनसे कोई लेना-देना नहीं था. 

ये हल्की फुल्की नोक झोक आगे भी चली जब इस पर माइकल वॉन ने भी मजेदार जवाब देते हुए लिखा, “क्योंकि मैं जादू हूँ.”

यह कमेंट बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के एलियन किरदार “जादू” का संदर्भ दे रहा था. वॉन और जाफर के इस मजाकिया संवाद ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को काफी मनोरंजन किया. फिलहाल माइकल वॉन भारत में हैं और आईपीएल में कमेंट्री बॉक्स में अपनी शानदार बोली से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

रिकी पोंटिंग की तरह बेटा भी बल्लेबाज, मैदान पर जमकर लगाए शॉट्स, देखें Video

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर CSK, 2 मैचों में 2 जीत के बाद RCB नंबर 3 पर, जानें किस सूची में हुआ ये

किसने सुधारी कुलदीप यादव की गेंदबाजी, ‘चाइनामैन’ ने खुद बताया उस दिग्गज का नाम, कहा- वो अपने समय से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version