वर्ल्ड कप वेन्यू में नहीं होगा कोई बदलाव
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल का ऐलान जल्द किया जा सकता है. फिलहाल, बीसीसीआई ने आईसीसी को शेड्यूल ड्राफ्ट भेज दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पाकिस्तान के दो मैचों की वेन्यू पर आपत्ति जतायी गई थी. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की गुजारिश की गई थी. यानी, पाकिस्तान चाहत है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच बैंगलोर में खेलें और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान की गुजारिश को नकार दिया है. बीसीसीआई के एक सोर्स ने पीटीआई से इस बात का कंफर्म करते हुए बताया कि वर्ल्ड कप में वेन्यू को लेकर किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. लिहाजा पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ही खेलना होगा.
पाकिस्तान ने लगाए कई गंभीर आरोप
पाकिस्तान बोर्ड और पूर्व खिलाड़ी भारत पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान के मुताबिक भारत ने जानबूझकर पाकिस्तान के दो मुकाबलों को ऐसी जगह रखा है, जहां उन्हें काफी दिक्कतों से गुजरना पड़ेगा. वर्ल्ड कप के लिए अधिकारिक शेड्यूल का ऐलान आईसीसी द्वारा जल्द किया जा सकता है. आईसीसी ने अभी वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी नहीं किया है. हालांकि, ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.
Also Read: जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला जहर, कहा – ‘इंडिया से बेहतर पाकिस्तान…’