ICC U19 World Cup: सचिन ने टीम इंडिया को पहुंचाया वर्ल्ड कप के फाइनल में, कप्तान उदय की सराहनीय पारी

टीम इंडिया के युवा स्टार सचिन धास की 96 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया है. भारत अब फाइनल में पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. टूर्नामेंट में भारत अब तक अपना एक भी मुकाबला नहीं हारा है.

By AmleshNandan Sinha | February 6, 2024 9:26 PM
an image

कप्तान उदय सहारण और सचिन धास के समझदारी वाली बड़ी पारी के दम पर भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को उसकी की धरती पर दो विकेट से हरा दिया है. भारतीय टीम शान से फाइनल में पहुंच गई है.

भारत एक समय 32 रन के स्कोर पर अपने चार शीर्ष बल्लेबाजों को खो चुका था. उस समय कप्तान उदय सहारण और सचिन धास ने 96 और उदय ने 81 रनों की पारी खेली. उदय अपनी टीम को जीताने के लिए एक छोर पर जमे थे, लेकिन वे आखिर में लम्बानी की गलती से रन आउट हो गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version