IND vs NEP U-19 WC: जानें कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
भारतीय टीम दो फरवरी को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अंतिम ग्रुप 1 सुपर सिक्स मैच में नेपाल के साथ भिड़ेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं की ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
By Vaibhaw Vikram | February 2, 2024 11:46 AM
भारतीय टीम दो फरवरी को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अंतिम ग्रुप 1 सुपर सिक्स मैच में नेपाल के साथ भिड़ेगी. ये मुकाबला मैच मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में खेला जाना है, जहां तीन दिन पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. सभी की निगाहें सरफराज खान के भाई मुशीर खान पर होगी, क्योंकि वह अब तक सिर्फ 4 मैचों में 325 रन बनाकर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनका औसत 325 का है और स्ट्राइक रेट 103.17 के साथ खेल रहे हैं. भारत को उनसे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी. सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं की ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का ये मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए एक बजे मैदान में आएंगे. इस मुकाबले को आप हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इसके अलावा आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकते हैं.