क्या हुआ था पिछली बार?
साल 2019 में, वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया वो फाइनल मुकाबला टाई हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर खेला गया था. स्थिति ऐसी बनी थी कि सुपर ओवर भी टाई हो गया था. इसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के अनुसार मेजबान इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. तब यह नियम काफी विवादास्पद रहा था. जिसे अक्टूबर 2019 में हटा दिया गया था.
बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा
इस मैच में हुआ सुपर ओवर वनडे क्रिकेट इतिहास का भी पहला सुपर ओवर रहा था. बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 फाइनल के बाद वनडे इंटरनेशनल में 2 और मुकाबले टाई हुए थे, जिसमें सुपर ओवर कराए गए थे. विवाद के कारण इस नियम को हटाया गया यानी इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला और उसके बाद सुपर ओवर टाई होता है, तो बाउंड्री काउंट नियम लागू नहीं होगा.
Also Read: विराट कोहली ने फिर दोहराया ये रिकॉर्ड तो अधूरा रह जाएगा भारत के वर्ल्ड कप का सपना
कैसे होगा विजेता का चयन?
अगर फाइनल का मुकाबले में मैच टाई हो जाएगा तो सुपर ओवर कराया जाएगा. लेकिन, अगर सुपर ओवर भी टाई हो जाता है तो बाउंड्री काउंट के जरिए विजेता का चयन नहीं होगा बल्कि, सुपर ओवर ही कराया जाएगा. यह सुपर ओवर तब तक होगा जब तक कोई एक टीम जीत नहीं जाती. ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि फैन्स को पिछली बार की तरह बाउंड्री काउंट जैसा विवादित नियम देखने को नहीं मिलेगा. इस तरह अगर इस बार के नॉकआउट मुकाबलों में कोई मैच टाई होता है, तो फैंस को दोगुना रोमांच देखने को मिल सकता है.
वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण
पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड – मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम) – 15 नवंबर
दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया – कोलकाता (ईडन गार्डन्स) – 16 नवंबर
फाइनल
सेमीफाइनल 1 विजेता Vs सेमीफाइनल 2 विजेता – अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) – 19 नवंबर