ग्लासगो के टिटवुड मैदान पर खेले गए इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन पूरे किए. जिसके जवाब में नेपाल को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. नंदन यादव ने काइल क्लेन के खिलाफ 4, 2, 2 और एक और चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया और नेपाल ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बना दिए. इस तरह मुकाबला पहले सुपर ओवर में पहुंचा.
पहला सुपर ओवर- दोनों टीमों ने बनाए 19 रन
नेपाल की ओर से पहले सुपर ओवर में कुशल भुर्तेल ने डेनियल डोरम की गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा, जिससे नेपाल ने 19 रन बनाए. डोरम ने नियमित ओवरों में चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट झटके थे, लेकिन सुपर ओवर में उन्हें मार पड़ी. जवाब में माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और मैक्स ओ’डाउड ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर स्कोर बराबर कर दिया, जिससे मुकाबला दूसरे सुपर ओवर में पहुंचा.
दूसरा सुपर ओवर- फिर 17-17 रन बने
दूसरे सुपर ओवर में इस बार ललित राजबंशी को गेंद सौंपी गई और नीदरलैंड्स ने फिर 17 रन बना दिए. नेपाल की ओर से रोहित पौडेल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और फिर दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने चौका जड़ा. आखिरी गेंद पर सात रन चाहिए थे और ऐरी ने क्लेन को काउ कॉर्नर पर छक्का मारकर फिर 17 रन जड़ दिए, इस तरह नेपाल ने फिर से मुकाबले को तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
तीसरा सुपर ओवर- नेपाल का खाता भी नहीं खुला
इतिहास बने तीसरे सुपर ओवर में जाख लायन-कैचेट ने गेंदबाजी की और रोहित पौडेल तथा रूपेश सिंह दोनों को आउट कर नेपाल को एक भी रन नहीं बनाने दिया. यानी तीसरे सुपर ओवर में नेपाल खाता भी नहीं खोल सका. फिर नीदरलैंड की ओर से लेविट ने संदीप लामिछाने की गेंद पर लंबा छक्का लगाकर नीदरलैंड्स को जीत दिला दी.
नेपाल vs नीदरलैंड मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे. इसमें तेजा निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, उनके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 30, साकिब ज़ुल्फिकार ने 25 रन और माइकल लेविट ने 20 रनों का योगदान दिया. वहीं नेपाल की ओर से तेज गेंदबाज नंदन यादव ने 2 विकेट तो संदीप लामिछाने ने तीन विकेट लिए.
इसके जवाब में नेपाल की पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज बेन फ्लेचर ने लोकेश बम को पहले ही ओवर में आउट किया, फिर क्लेन ने अनिल साह को पवेलियन भेजा. लेकिन इसके बाद कुशल भुर्तेल और रोहित पौडेल (48 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर पांच ओवर में स्कोर 52/2 तक पहुंचा दिया. डोरम ने भुर्तेल (34) को आउट कर साझेदारी तोड़ी. आखिरी पांच ओवरों में नेपाल को 56 रन चाहिए थे और उन्होंने पूरे भी किए, लेकिन तीन सुपर ओवर में आखिरकार नीदरलैंड्स ने जीत दर्ज की.
IND vs ENG: 2022 सबसे अंधकारमय था, दोबारा वहां नहीं जाना चाहता; करुण नायर की आपबीती
सचिन से कभी नहीं, लेकिन कोहली से होती थी ‘जलन’, जेम्स एंडरसन ने खोला बहुत बड़ा राज
IND vs ENG: कुलदीप और जडेजा को मिला हरभजन का साथ, की प्लेइंग XI में रखने की पैरवी