तीनों फॉर्मेट में राहुल का बल्ला खामोश
दरअसल, भारतीय उपकप्तान केएल राहुल लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. तीनों ही फॉर्मेट में राहुल का बल्ला नहीं चल रहा है. इसके बावजूद उन्हें कई मौके मिले, लेकिन वो इसे भूना नहीं पा रहे हैं. नागपुर टेस्ट में भी राहुल ने 71 गेंदों में 28.17 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 20 रन बनाए. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने कैच आउट कराया. इसके बाद लोग राहुल और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. एक तरफ फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया तो दूसरी तरफ क्रिकेट एक्सपर्ट ने कई सवाल खड़े करने शुरू कर दिए.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था आखिरी शतक
टेस्ट क्रिकेट में राहुल का आखिरी शतक दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 123 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद उन्होंने अभी तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 157 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में भी उनका आखिरी शतक 26 मार्च 2021 को यानी लगभग 2 साल पहले आया था. वहीं टी20 फॉर्मेट के आखिरी 6 मैचों में राहुल ने सिर्फ 128 रन बनाए हैं. इनमें से 4 मैचों में वह 10 रनों का आंकड़ा भी छू नहीं पाए हैं.
Also Read: IND vs AUS Test: रवींद्र जडेजा ने चोट के कारण हथेली पर लगाया मरहम, सोशल मीडिया पर छिड़ गयी बहस