IND vs AUS: कोहली से मजाक करने लगे आस्ट्रेलियाई PM, विराट ने भी दिया मजेदार जवाब, देखें Video
IND vs AUS: भारतीय टीम ने राजधानी कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की. प्रधानमंत्री और विराट कोहली के बीच कुछ हल्की-फुल्की बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By AmleshNandan Sinha | November 28, 2024 8:30 PM
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनियाभर में फैंस हैं. पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी अपने कई प्रशंसक बना लिए हैं. कोहली जिस भी देश में जाते हैं, लाखों लोग उनका स्वागत करते हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जैसे ही कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, वे अखबारों के पहले पन्ने पर छा गए. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके लिए देसी अंदाज अपनाया और हिंदी में टेक्स्ट छापे. कोहली के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की.
IND vs AUS: रोहित ने प्रधानमंत्री से कराया खिलाड़ियों का परिचय
विराट कोहली के पर्थ शतक की कहानियां जंगल में आग की तरह फैल रही हैं. दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से डे-नाइट खेला जाएगा, जो एडिलेड में होने वाला है. टीम इससे पहले एक अभ्यास मैच के लिए कैनबरा पहुंची है और प्रधानमंत्री के कार्यालय में भारतीय टीम प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिली. कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह से शुरुआत करते हुए एक-एक करके अपने खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री से परिचय कराया. अल्बानी ने कोहली के साथ एक विशेष बातचीत की.
अल्बानीज ने बुमराह से बातचीत शुरू की और उनके अनोखे एक्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, “आपका स्टाइल सभी से बहुत अलग है. शानदार प्रयास.” भारतीय तेज गेंदबाज ने ‘धन्यवाद’ कहकर जवाब दिया. इसके बाद कोहली आए और इस तरह से उनकी शानदार बातचीत आगे बढ़ी. प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कोहली से कहा, “पर्थ में अच्छा समय बीता. उस समय हम काफी कष्ट नहीं झेल रहे थे” कोहली ने भी शानदाग ढंग से जवाब देते हुए कहा कि हमें हमेशा इसमें अपना मसाला डालना होगा. फिर सभी हंसने लगे.
IND vs AUS: प्रधानमंत्री एकादश और भारत के बीच होगा मैच
प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.”