जयदेव उनादकट को वनडे टीम में भी मिली जगह
जयदेव उनादकट ने आखिरी बार 2013 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत के लिए 50 ओवर का मैच खेला था. केएल राहुल, जिन्हें पहले दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान नामित किया गया था, पहले दो टेस्ट में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद टीम में बनाये रखा गया है. हालांकि उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट में उपकप्तान नामित नहीं किया गया. तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए किसी को भी उपकप्तान नामित नहीं किया गया है.
Also Read: IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने एक पारी में चटकाये 7 विकेट, 5 को किया बोल्ड, 21 साल बाद हुआ ऐसा
पहले वनडे में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा
तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जायेगा. जबकि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9 से 13 मार्च तक चौथे और अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे में नहीं खेलेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और हार्दिक पांड्या पहले वनडे में टीम की अगुवाई करेंगे. तीन वनडे क्रमश: 17, 19 और 22 मार्च को मुंबई, विजाग और चेन्नई में खेले जायेंगे.
तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.
भारत की एकदिवसीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.