जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट
रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम से जुड़ जायेंगे. बता दें कि जडेजा पिछले साल अगस्त में एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें घुटने में चोट लगी थी. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी की गयी, जिसकी रिकवरी में उन्हें पांच महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. बुधवार को उन्हें बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेट टेस्ट पास करने का सर्टिफिकेट दिया गया.
बुमराह का आखिरी दो टेस्ट में खेलना तय
वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में वापसी हो गई है. हालांकि, वे सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन आखिरी 2 टेस्ट मैचों में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह ने बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह चोट से जूझ रहे है. बुमराह एशिया कप के अलावा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.
Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बनाई खास रणनीति, बताया कैसे टीम इंडिया को दे सकते हैं पटखनी
IND vs AUS टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
-
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
-
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
-
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
-
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट