उपकप्तान भी हो सकते हैं बाहर
इनसाइडस्पोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि ‘मौजूदा सेटअप में उपकप्तान को भी कोई छूट नहीं है. उन्होंने कहा कि, ‘किसने कहा कि आप उपकप्तान हैं तो बच जाएंगे? ऐसा कोई नियम नहीं है कि उपकप्तान को हटाया नहीं जा सकता. निश्चित रूप से राहुल भविष्य की टेस्ट कप्तानी के लिए उम्मीदवारों में से एक हैं, लेकिन जब बेंच पर इन-फॉर्म खिलाड़ी हों, तो किसी को भी बाहर बैठना पड़ सकता है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हां, यह सच है कि केएल तीनों प्रारूपों में खास तौर पर टेस्ट और टी20 में शानदार फॉर्म में नहीं है. उन्होंने वनडे में अपनी पारी को गति देने के लिए भी संघर्ष किया है. लेकिन हमें समझना चाहिए कि हमने पिछले दो साल में ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं. तो, यह समझ में आता है. मुझे यकीन है कि वह दिल्ली में या इस सीरीज में वापसी करेगा. लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो गिल उनकी जगह एक बेहतरीन विकल्प हैं.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं राहुल
सेंचुरियन में अपने शतक के बाद से, केएल राहुल ने टेस्ट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. इसके अलावा बाकी दोनों फॉर्मेट में भी उनका खराब फॉर्म रहा है, वहीं शुभमन गिल की शानदार फॉर्म की वजह से उनकी जगह खतरे में आ रही है. गिल शानदार फॉर्म में हैं और राहुल ने 2022 के बाद से 8 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं, अब उनके पास समय कम पड़ रहा है. नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन की पारी को छोड़कर राहुल का औसत गिरकर 17.12 हो गया है. इन 9 पारियों में राहुल ने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है. वह अर्धशतक राहुल के लिए अंतिम 30+ स्कोर था.
Also Read: Watch: बैटिंग के दौरान रोहित को क्यों आई अपने स्कूल प्रैक्टिस की याद, अश्विन को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा
केएल राहुल अपने आखिरी शतक के बाद से:
50 बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 बनाम बांग्लादेश
23 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम बांग्लादेश
2 बनाम बांग्लादेश
20 बनाम ऑस्ट्रेलिया