आदर्श सिंह और उदय सहारण का पचासा
आदर्श सिंह और कप्तान उदय ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश के गेंदबाजों को परेशान किया. इस साझेदारी का अंत आदर्श के 96 गेंद पर 76 रन पर आउट होने के बाद हुआ. सहारन बाद में 94 गेंद पर 64 रन बनाकर आउट हुए. अंतिम आठ ओवरों में भारत सीएसके के अरावेली अवनीश और प्रियांशु मोलिया के साथ एक बड़े अंत की तलाश में था. दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा योगदान दिया और सचिन धास 20 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को 251/7 के स्कोर तक पहुंचाया.
Also Read: अंडर 19 वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों ने संभाली है भारतीय टीम की कमान, देखें सूची में कौन-कौन हैं शामिल
भारत का आज पहला मुकाबला
दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेट आयोजनों में से एक अंडर19 विश्व कप शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुआ. लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह मुकाबला आज शुरू हुआ. देश की युवा ब्रिगेड विश्व खिताब के लिए अपना पहला मुकाबला आज ही खेल रही है. खिलाड़ी सीनियर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए भी दम लगाएंगे. U-19 वर्ल्ड कप ने टीम इंडिया को कई स्टार क्रिकेटर दिए हैं.
नये विराट कोहली की तलाश
भारत ने अब तक कई बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता है. आज से छह साल पहले 2018 में जब भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी तब 18 साल के पृथ्वी शॉ टीम के कप्तान थे. भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था. टीम में उस समय के 17 वर्षीय शुभमन गिल अब सीनियर टीम में धूम मचा रहे हैं. 24 साल पहले, इसी टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट को युवराज सिंह का उपहार दिया था. 2008 की विजयी टीम से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टीम को मिले थे. अब दूसरे विराट की तलाश है.
Also Read: हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को T20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहता है यह पूर्व भारतीय स्टार