आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड दौरे पर उप-कप्तान बनाए गए ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वह अब जिम्मेदारी के साथ थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन ऋषभ पंत शायद नहीं बदलने वाले. लीड्स टेस्ट के पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी के दम पर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े. भारत ने लेकिन इसके बाद सिर्फ 6 गेंदों में टीम ने राहुल (42) और डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन (0) के विकेट गंवा दिए. ऐसे में जब पंत क्रीज पर आए, तो टीम दबाव में थी.
पहले आक्रामक फिर दिखाया संयमित खेल
हालांकि शुरुआत में उन्होंने पहली गेंद पर सम्मान दिया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह अपने चिर-परिचित अंदाज में लौटे और स्टोक्स की गेंद पर आक्रामक चौका लगाकर अपने इरादे जता दिए. इस एक शॉट से उन्होंने यह भी जता दिया कि भले ही उन्हें उप-कप्तान बना दिया गया हो, लेकिन उनका खेलने का तरीका वैसा ही रहेगा. पंत के शॉट को देखकर बेन स्टोक्स भी नहीं रह पाए. उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा पर लगी चोट पर हंसते हुए रिएक्ट किया. हालांकि अपने अगले ओवर में स्टोक्स ने पंत को चकमा देने के लिए 100 किमी/घंटा की स्पीड से एक धीमी यॉर्कर फेंकी, जो लगभग कामयाब हो जाती, लेकिन पंत ने समय रहते बल्ला नीचे लाकर खुद को एलबीडब्ल्यू होने से बचा लिया.
पहले दिन भारत ने बनाया दबदबा
हालांकि पंत ने हमेशा की तरह आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पारी में संयम भी दिखाया. पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदारी की. हालांकि बीच-बीच में उन्होंने कुछ जोखिम भरे शॉट्स भी खेले, जिनमें कभी उन्हें सफलता मिली तो कभी चूक गए. इस दौरान गिल उन्हें शांत रखने की कोशिश करते नजर आए. पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 359/3 रहा. कप्तान शुभमन गिल 127 रन और उप-कप्तान ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों की यह साझेदारी भारत को एक मजबूत स्थिति में ले गई है.
ईशान किशन रवाना होंगे इंग्लैंड, टीम से जुड़ते ही इन दो मैचों में लेंगे हिस्सा
कप्तान शुभमन गिल पर लग सकता है जुर्माना, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कर बैठे ये गलती
संजय मांजरेकर ने फिर विराट कोहली पर साधा निशाना! अबकी बार कह दी ऐसी बात, सोशल मीडिया भड़का