IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान कर दिया गया है. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने 14 सदस्यीय दल का कप्तान बेन स्टोक्स को बनाया गया. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी.
जेमी ओवरटन 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए एकमात्र टेस्ट के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं। उन्होंने हाल ही में 29 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैच में दाहिने हाथ की छोटी उंगली फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की रोज समीक्षा कर रही है. उनके साथ ही ब्रायडन कार्से, क्रिस वोक्स और जैकब बेथेल भी टीम में लौटे हैं. इन तीनों ने आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट खेला था.
वहीं गस एटकिन्सन हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में दाहिने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध हैं. हालांकि टीम में शोएब बशीर, जैकब बेथेल, सैम कुक और जो रूट जैसे खिलाड़ी जरूर शामिल हैं. (England Squad for 1st Test vs India)
A simply HUGE series awaits 🙌
— England Cricket (@englandcricket) June 5, 2025
Our squad for the 1st Test is HERE 👇
🏴 #ENGvIND 🇮🇳
इंग्लैंड बनाम भारत रोथसे टेस्ट सीरीज 2025 शेड्यूल
20 से 24 जून 2025 – पहला रोथसे टेस्ट, हेडिंग्ले
2 से 6 जुलाई 2025 – दूसरा रोथसे टेस्ट, एजबेस्टन
10 से 14 जुलाई 2025 – तीसरा रोथसे टेस्ट, लॉर्ड्स
23 से 27 जुलाई 2025 – चौथा रोथसे टेस्ट, एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड
31 जुलाई से 4 अगस्त 2025 – पांचवां रोथसे टेस्ट, द कीया ओवल
इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है.
इंग्लैंड टेस्ट टीम– बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कर्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स
भारत की टेस्ट टीम– शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
श्रेयस अय्यर ने ऐसा किया जो धारा 302 के तहत आता है, PBKS की हार के बाद बुरी तरह भड़के योगराज सिंह
आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी IPL 2025 टीम, बड़े-बड़े नाम गायब, इन 15 खिलाड़ियों को किया शामिल
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा