IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ा शतक
IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 255 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत 473/8 पर था.
By AmleshNandan Sinha | March 8, 2024 6:23 PM
IND vs ENG: धर्मशाला में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबले की पहली पारी में भारत ने 255 रनों की बढ़त बना ली है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे दिन अपना-अपना शतक पूरा किया. भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों ने 50 का आंकड़ा पार किया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड की टीम पहले ही दिन तीसरे सेशन में 218 के स्कोर पर सिमट गई थी. कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे. अपना 100 टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट अपने नाम किए.
Stumps on Day 2 in Dharamsala!#TeamIndia extend their first-innings lead to 255 runs as they reach 473/8 👏👏
Kuldeep Yadav & Jasprit Bumrah with an unbeaten 45*-run partnership 🤝
पहले दिन भारत ने केवल एक विकेट गंवाया था. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. भारत को पहला झटका 104 के स्कोर पर लगा था. उसके बाद रोहित और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई. रोहित शर्मा ने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 103 रन बनाए, जबकि गिल 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर आउट हुए. गिल के बल्ले से काफी समय बाद शतक निकला है.
IND vs ENG: देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू टेस्ट में पचासा
इसी मैच में टेस्ट डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपने बल्ले की धर दिखाई और उन्होंने 103 गेंद पर 65 रन बनाए. उनका साथ सरफराज खान ने दिया, जिन्होंने 60 गेंद पर 56 रनों की तेज पारी खेली. रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन भारत के लिए उसके टॉप बल्लेबाजों ने काफी रन जोड़ दिए है. भारत तीसरे दिन इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी आउट करने की कोशिश करेगा.
IND vs ENG: शोएब बशीर ने चटकाए 4 विकेट
इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार विकेट अपने नाम किये. बशीर ने जायसवाल, पडिक्कल, सरफराज और जुरेल का विकेट लिए. कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरे दिन भारत की ओर से क्रीज पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जमे हुए हैं. जसप्रीत 19 और कुलदीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.