उन्होंने सरफराज खान को टीम से बाहर रखने को चयनकर्ताओं की एक बड़ी चूक बताया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साई सुदर्शन की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट प्लेइंग इलेवन में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. मोहम्मद कैफ ने एक्स पर एक ट्वीट में लिखा, “अभिमन्यु ईश्वरन को साई सुदर्शन से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 8000 से अधिक रन हैं, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. सरफराज को बाहर करके, जिन्होंने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए रन बनाए, चयनकर्ताओं ने गलती की. उन्हें ईश्वरन को लीड्स टेस्ट से बाहर रखकर इसे दोहराना नहीं चाहिए.”
सरफराज और अभिमन्यु का हालिया प्रदर्शन
टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम ने इंग्लैंड दौरे पर दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान थे. इस दौरे में सरफराज खान ने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में 92 रन की शानदार पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की वापसी के चलते उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला. इसके बाद सरफराज ने फिर दम दिखाया और उन्होंने इंट्रा स्क्वाड मैच में नाबाद 101 रन की आक्रामक पारी खेलकर अपनी उपयोगिता फिर साबित की. वहीं अभिमन्यु ईश्वरन ने भी इस सीरीज में लगातार अच्छी पारियां खेलीं और इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को साबित किया. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 92 गेंदों में 80 रन की पारी खेली थी. ऐसे में कैफ की राय है कि उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए और चयनकर्ताओं को पूर्व अनुभव और आंकड़ों का सम्मान करना चाहिए.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, IND vs ENG में यह टीम 3-1 से जीतेगी सीरीज
कोहली, रोहित या अश्विन नहीं हैं, लेकिन इस खिलाड़ी की चुनौती सबसे बड़ी, इंग्लिश कैप्टन स्टोक्स ने बताया
आसान नहीं कप्तान गिल की राह, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में देनी होगी अग्निपरीक्षा, पहले टेस्ट में कैसी रहेगी तैयारी?