IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार 20 जून को हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगी. दोनों टीमें नये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में मजबूत शुरुआत करने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि लीड्स की पिच किसको मदद पहुंचाएगी. यहां गेंदबाजों की तूती बोलेगी या फिर बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में भले ही हरियाली न हो, लेकिन प्रशंसकों को अच्छी क्रिकेट पिच की उम्मीद करनी चाहिए. सोमवार 16 जून को हेडिंग्ले में पिच क्यूरेटर ने ये बातें कहीं.
पिच क्यूरेटर ने दिल खोलकर की बात
सीरीज के शुरुआती मैच से तीन दिन पहले बोलते हुए मुख्य क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि खेल में बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन हो. रेवस्पोर्ट्ज़ के साथ एक साक्षात्कार में, रॉबिन्सन ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैच पूरे 5 दिन चले, न कि तीन दिनों में समाप्त हो, जैसा कि पिछले WTC चक्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. मुख्य क्यूरेटर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हेडिंग्ले की पिच में सीम और उछाल के इतिहास के बावजूद, टेस्ट मैच में जो भी पहले बल्लेबाजी करेगा, उससे 300 रन का स्कोर बनेगा.
पांच दिनों तक चलेगा मैच
रॉबिन्सन ने विकेट की वर्तमान स्थिति के बारे में कहा, ‘यह काफी गर्म रहने का अनुमान है, इसलिए शुरुआत में थोड़ी नमी छोड़ना अच्छा है और फिर देखना होगा कि यह कैसा रहता है.’ विकेट पहले टेस्ट से तीन दिन पहले हरी-भरी दिखाई दे रही है. उन्होंने बताया, ‘घास को काटा जाएगा. हमारे लिए यह बहुत शुष्क गर्मियां रही हैं, इसलिए हम पिच में बहुत सारा पानी डाल रहे हैं ताकि यह 5 दिनों तक टिक सके. उम्मीद है कि यह 5 दिवसीय टेस्ट मैच होगा, न कि 3 दिवसीय.’ क्यूरेटर ने उम्मीद जताई है कि मैच आगे बढ़ने के साथ विकेट समतल हो जाएगा और बल्लेबाज पिच पर अपना समय आनंदपूर्वक बिताएंगे.
पहली ही पारी में बनेंगे 300 रन
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि यह बल्ले और गेंद दोनों के लिए अच्छा होगा. आदर्श रूप से गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी और फिर खेल आगे बढ़ने के साथ ही वे कमजोर पड़ जाएंगे.’ हेडिंग्ले के मुख्य क्यूरेटर ने निष्कर्ष देते हुए कहा, ‘यदि आप पहली पारी में 300 रन बना लेते हैं तो यह अच्छा स्कोर होगा. अगली दो पारियां थोड़ी अधिक हो सकती हैं.’ रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारत ने इंग्लैंड के लिए नई टीम भेजी है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की मौजूदगी के बावजूद चयनकर्ताओं ने नए खिलाड़ियों साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा दिखाया है. शुभमन गिल टीम की अगुआई कर रहे हैं और उन्हें सीनियर केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का समर्थन प्राप्त है. ऋषभ पंत को सीरीज के लिए शुभमन का डिप्टी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें…
IND vs ENG: जीत के लिए बेकरार हैं शुभमन गिल, मैच से पहले बताया क्या है ‘सुपर प्लान’
IND vs ENG: विजेता को मिलेगी चमचमाती एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी, पटौदी का भी जुड़ा रहेगा नाम