शमी का ‘पंजा’ बढ़ा रहा रोहित शर्मा की टेंशन! England के खिलाफ हार्दिक पंड्या की कैसे होगी एंट्री?

क्या हार्दिक पंड्या अगले मैच इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल होंगे? अगर हार्दिक की एंट्री होती है तो मोहम्मद शमी टीम से बाहर जाएंगे. ऐसे कई सारे सवाल खड़े हो रहे है 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर. आइए इन सब पर चर्चा करते है विस्तार से...

By Aditya kumar | October 25, 2023 8:53 PM
an image

भारत में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है. सभी भारतवासियों की एक ही चाहत है कि 2011 का इतिहास दोहराया जाए और भारत एक बार फिर विश्व विजेता बने. इस राह पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम आगे बढ़ रही है. भारत का विजय रथ अभी भी बरकरार है. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बावजूद भारत ने सबसे मजबूत टीमों में से एक न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी है.

ऐसे में क्या हार्दिक पंड्या अगले मैच इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल होंगे? अगर हार्दिक की एंट्री होती है तो मोहम्मद शमी टीम से बाहर जाएंगे. ऐसे कई सारे सवाल खड़े हो रहे है 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर. तो ऐसे में क्या कहना है क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का और रोहित शर्मा कौन स प्लान अपना सकते है, आइए इन सब पर चर्चा करते है विस्तार से…

गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या के टखने में चोट! जी हां, यही कारण था कि रोहित शर्मा ने कीवियों के खिलाफ अलग टीम उतारी. इस टीम में दो बदलाव किए गए थे. भारत के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में जगह मिली.

हालांकि, सूर्यकुमार यादव रन आउट होकर जल्दी पवेलियन लौट गए और कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन, मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजा खोला.

कीवी टीम के पांच खिलाड़ियों को शमी ने ढेर किया था. और टीम मैनेजमेंट को यह बता दिया था कि उनकी क्या भूमिका है.

टीम समीकरण पर अगर नजर डाले तो रोहित शर्मा को 8 बल्लेबाजों और 6 गेंदबाजों वाली टीम की जरूरत दिख रही है. पिछले मुकाबले में भी अंत के समय में इस चीज की जरूरत महसूस हुई थी.

हालांकि, यह नहीं भूलना चाहिए कि रोहित शर्मा ने कहा था कि शार्दूल ठाकुर की जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है न कि हार्दिक पंड्या की जगह.

ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फिट होकर टीम में शामिल भी होते है तो ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शमी के खेलने पर संशय हो. क्योंकि हार्दिक के आ जाने से भारत को एक मजबूत ऑलराउन्डर मिल जाएगा.

कयास ऐसे में लगाए जा रहे है कि इंग्लैंड के सामने कप्तान रोहित शर्मा एक और बदलाव कर अश्विन को भी मौका दे सकती है. लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार या शमी को नहीं बल्कि, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को विराम दिया जा सकता है.

साथ ही बता दें कि एक मीडिया एजेंसी से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम प्रबंधन को इसका श्रेय जाता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी टीम में कोई भी खिलाड़ी XI में आता है तो वह तैयार दिखता है. जब शमी की गेंद सीम से टकराती है तो वह किसी भी तरफ भटक सकती है.. इसलिए मुझे लगता है कि शमी मेरे लिए प्लेयर ऑफ द मैच थे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version