Ind Vs Eng Ranchi Test: इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन लौटी, भारतीय गेंदबाजों का जलवा बरकरार
Ind Vs Eng Ranchi Test: जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने पहुंची तो अश्विन की फिरकी से बच नहीं पाई. स्टार स्पिनर अश्विन ने आते ही अपनी फिरकी का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.
By Aditya kumar | February 25, 2024 4:22 PM
Ind Vs Eng Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड को पहली पारी में बढ़त मिली है. इंग्लैंड ने भारत को 307 रन पर समेट दिया और 46 रन की बढ़त ले ली. तीसरे दिन की शुरुआत 219/7 से करते हुए, भारत ने शानदार संघर्ष किया लेकिन अंततः इंग्लैंड के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए. अब जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी खेलने पहुंची तो अश्विन की फिरकी से बच नहीं पाई. स्टार स्पिनर अश्विन ने आते ही अपनी फिरकी का कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. साथ ही 6 बल्लेबाज आउट हो चुके है.
#TeamIndia scalp 5⃣ England wickets as we head into Tea on Day 3!
आर अश्विन ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है. पहले उन्होंने सलामी बल्लेबाज बेन डकेट क 15 के स्कोर पर चलता किया, इसके बाद ओली पोप को खाता भी नहीं खोलने दिया. महज 19 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने दो बल्लेबाजों को खो दिया. उसके बाद भी अश्विन का करिश्मा चलता रहा और उन्होंने पिछले पारी में शतक जमाने वाले जो रूट को पगधाबा आउट कर दिया. उसके बाद अन्य तीन बल्लेबाजों को कुलदीप और जडेजा की जोड़ी ने पवेलियन लौटाया. अभी का स्कोर – 123-6 (37 ओवर)
Ind Vs Eng Ranchi Test:307 रन पर सिमटी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उनके पहली पारी में 353 रनों पर रोक दिया. वहीं भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए 219 रन पर अपने सात विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड ने भारत को 307 रन पर समेट दिया और 46 रन की बढ़त ले ली. तीसरे दिन की शुरुआत 219/7 से करते हुए, भारत ने शानदार संघर्ष किया लेकिन अंततः इंग्लैंड के आक्रामक गेंदबाजी आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए.
Ind Vs Eng Ranchi Test: शोएब बशीर ने खोला पंजा
इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी के दौरान युवा शोएब बशीर के लिए ये एक अच्छा दिन था, बशीर ने रांची में खेलते हुए अपना पहला पांच विकेट लिया. आकाश दीप उनका नवीनतम शिकार बने और नौ रन बनाकर आउट हो गए. आकाश दीप के रूप में भारतीय टीम का नौवां विकेट गिरा और इसी के साथ ही बशीर ने पंजा खोला. अब रांची में भारतीय टीम जीत के ले को बरकरार रखती है या इंग्लैंड वापस जीत की राह पर उतरती है यह देखना दिलचस्प होगा.