IND vs ENG: रोहित शर्मा ने शतक जड़ते ही सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ते ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा. भारत ने पहली पारी में 255 रनों की बढ़त बना ली है.

By AmleshNandan Sinha | March 8, 2024 8:54 PM
feature

IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. रोहित शतक जड़ने वाले अकेले भारतीय बल्लेबाज नहीं हैं. शुभमन गिल के बल्ले से भी काफी समय बाद शतक निकला. इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहली पारी में दूसरे दिन इंग्लैंड पर 255 रनों की बड़ी बड़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 218 के स्कोर पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने अब तक 473 रन बना लिए हैं. रोहित ने 160 गेंदों पर 102 रन बनाए. रोहित ने शतक जड़ते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने जड़ा 12वां टेस्ट शतक

रोहित शर्मा 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित और सचिन दोनों ने 30 साल की उम्र के बाद अब तक 35-35 शतक बनाए हैं. कुल मिलाकर इस सूची में श्रीलंका के कुमार संगकारा का नाम टॉप पर है. उनके नाम 30 साल की उम्र के बाद से 43 शतक हैं. दूसरे नंबर पर 36 शतकों के साथ मैथ्यू हेडन का नाम है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 36 शतक जड़े हैं.

IND vs ENG: भारत की इंग्लैंड पर 255 रनों की बढ़त, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़ा शतक

IND vs ENG: 30 साल की उम्र के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक

43 – कुमार संगकारा
36 – मैथ्यू हेडन
36 – रिकी पोंटिंग
35 – रोहित शर्मा
35 – सचिन तेंदुलकर

IND vs ENG: 5 टॉप बल्लेबाजों ने जड़ा पचासा

​​मैच की बात करें तो भारत लंच के समय तक इंग्लैंड से 46 रन आगे काफी मजबूत स्थिति में था. क्योंकि भारत ने अब तक केवल एक विकेट गंवाए थे. इंग्लैंड ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल को रोकने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन उनके गेंदबाजों की एक न चली. काफी समय बाद एक टेस्ट की एक पारी में भारत के टॉप के पांच बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा. यशस्वी जायसवाल से इसकी शुरुआत हुई और फिर डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान ने भी अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

IND vs ENG: बुमराह और कुलदीप क्रीज पर

रोहित और गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा पडिक्कल और सरफराज ने उठाया. सरफराज को आज रवींद्र जडेजा से ऊपर भेजा गया था. इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा और ध्रुव जुरेल सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपने आठ विकेट गंवा दिए थे. सात विकेट दूसरे दिन गिरे. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव क्रीज पर मौजूद हैं. तीसरे दिन का खेल मजेदार होने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version