भारतीय टीम इंग्लैंड टीम के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहल टेस्ट मुकाबला खेल रही है. टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड टीम की पारी समाप्त हो गई है. भारतीय टीम के तरफ से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप की जुझारू पारी को समाप्त करते हुए इंग्लैंड को 230 के स्कोर पर रोक दिया है. इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने बल्लेबाजी के दौरान 278 गेंद में 21 चौकों की मदद से 196 रन बनाए. भारतीय टीम को टेस्ट मैच में जीत के लिए 231 रन की जरूरत है. बुमराह की गेंद पर पोप रिवर्स-स्कूप का प्रयास कर रहे थे. लेकिन ऑफ-स्पीड डिलीवरी को लेने में विफल रहे और वह शॉट मारने से चूक गए और गेंद ऑफ-स्टंप में जाकर टकराई और पोप की पारी 115 वें ओवर में 278 गेंदों पर 196 रन पर समाप्त हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें