भारतीय गेंदबाजों पर भड़के हार्दिक
गौरतलब है कि इस मैच में अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला. उन्होंने आखिरी ओवर में एक नो बॉल के साथ कुल 27 रन लुटाये. वहीं मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार को लेकर खिलाड़ियों पर गुस्सा निकाला. पांड्या ने आगे कहा, ‘किसी ने सोचा भी नहीं था कि विकेट ऐसा खेलेगी. पिच के रवैये को देखकर दोनों टीमें हैरान रह गईं. लेकिन एक समय हमने वापसी कर ली थी, जब मैं और सूर्या बैटिंग कर रहे थे. मुझे नहीं लगता कि यह विकेट 177 रन का था. हमने खराब गेंदबाजी की और 20-25 रन ज्यादा दिए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘यह एक युवा टीम है और हम इससे ही सीखेंगे.’
वाशिंगटन सुंदर की तारीफ
वहीं हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि, ‘जिस तरह से वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग की ऐसा लगा न्यूजीलैंड का सामना भारत से नहीं वॉशिंगटन सुंदर से था. अगर वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खेल रहे हैं. वैसे ही जारी रखते हैं, तो इससे भारतीय क्रिकेट को काफी मदद मिलेगी. हमें ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सके, हमें काफी आत्मविश्वास दें और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करे.’
Also Read: IND vs NZ T20: रांची में फ्लॉप भारतीय टॉप ऑर्डर, अर्शदीप ने लुटाये रन, यहां जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण