IND vs NZ 1st T20 Ranchi: रांची के JSCA स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गये पहले टी20 मुकाबले में भारत को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. ड्वेन कॉनवे (52) और डेरिल मिचेल (59) के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी. भारत की इस हार के कई वजह रहे. ऐसे में आइए आपको बताते हैं भारत की हार के 5 बड़े कारण.
अर्शदीप सिंह का आखिरी ओवर
न्यूजीलैंड की टीम 19 ओवर में 149 रन के स्कोर पर थी, लेकिन फिर आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिये. अर्शदीप ने ओवर की शुरुआत ही नो बॉल से की, जिस पर कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा. मिचेल ने इसके बाद अगली दो गेंद पर छक्का और चौका लगाया. अर्शदीप की आखिरी ओवर में खराब गेंदबाजी के कारण मेहमान टीम 176 रन पर पहुंच गई.
फ्लॉप टॉप ऑर्डर
टी20 और वनडे की नंबर 1 टीम इंडिया के लिए 177 का लक्ष्य बड़ा नहीं था. वह रांची की विकेट पर 177 रन का लक्ष्य हासिल कर सकती थी, लेकिन भारत के फ्लॉप टॉप ऑर्डर ने इसे कठिन बना दिया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (7), ईशान किशन (4) और राहुल त्रिपाठी (0) जल्द ही पवेलियन लौट गये. भारत ने 15 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. यहां से मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने का उनका फैसला सही रहा, लेकिन वह रांची की पिच को ठीक से पढ़ नहीं सके और पावरप्ले में ही फंस गये. दरअसल, रांची की इस विकेट पर स्पिनर्स को नई बॉल से अच्छा टर्न मिल रहा था, लेकिन पांड्या ने तेज गेंदबाजों को पहले गेंद थमाई. यहां सभी भारतीय तेज गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई, जबकि स्पिनर्स ने किफायती गेंदबाजी की. भारत के लिए स्पिन गेंदबाज वाशिगंटन सुंदर ने सर्वाधिक 2 विकेट झटके.
मिचेल सेंटनर की चतुर कप्तानी
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर रांची की पिच को पढ़ने में सफल रहे. उन्होंने शुरुआत से ही स्पिनर्स को मोर्चा संभालने दिया. नतीजा यह हुआ कि नई गेंद से जल्दी-जल्दी तीन विकेट मिल गए. इसके बाद उन्होंने भारतीय बल्लबाजों पर दबाव बनाए रखा और खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी.
डेरिल मिचेल की तूफानी बल्लेबाजी
डेरिल मिचेल एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 30 गेंद पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. न्यूजीलैंड जब 103/3 के स्कोर पर था तब मिचेल बल्लेबाजी करने आए और एक छोर पर टिके रहे और न्यूजीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी 73 रन में मिचले ने 59 रन बनाए. वह ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी रहे.
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा