IND vs NZ: आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के कप्तान का उखाड़ दिया स्टंप, देखें वीडियो
IND vs NZ: भारत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना कर रहा है. दूसरी पारी में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
By AmleshNandan Sinha | November 2, 2024 4:28 PM
IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय स्पिनरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में कई बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए. दूसरी पारी में उतरी कीवी टीम के कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने चटकाया. उन्होंने टॉप लैथम को बोल्ड कर दिया. आकाश ने ऐसी गेंद फेंकी कि लैथम के सभी स्टंप्स उखड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs NZ: आकाश को मिली पहले ही ओवर में सफलता
आकाश दीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत की. गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए आकाश दीप ने पहले ही ओवर में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड किया. पहले ओवर की चौथी गेंद पर आकाश दीप ने लैथम को पैड पर गेंदबाजी की. जिस पर अंपायर ने एलबीडब्लू आउट दे दिया. हालांकि, लैथम ने डीआरएस का सहारा लिया और मैदानी अंपायर का फैसला पलट गया. अगली ही गेंद पर आकाश दीप ने शानदार तरीके से जवाब दिया और लैथम के स्टंप उखाड़ दिए. पहली पारी में भी आकाश दीप ने एक विकेट लिया था.
फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से ही आकाश दीप ने भारत के लिए अपने कुछ टेस्ट मैचों में प्रभावित किया है. लैथम को आउट करने के बाद, आकाश दीप ने नई गेंद से आठ पारियों में नौ विकेट अपने नाम कर लिए. शुरुआती दौर में उनका औसत 12 से कम था. इस तेज गेंदबाज को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी चुना गया है. उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. वह मोहम्मद शमी के खालीपन को भरने का प्रयास करेंगे.
IND vs NZ: आकाश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
लैथम के विकेट चटकाने के बाद आकाश दीप का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. उनका वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. पहली पारी में भारत के अंतिम बल्लेबाज के रूप में उतरे आकाश दीप एक भी गेंद का सामना किए बिना रन आउट हो गए और भारत 263 रन ही बना सका. भारत यह सीरीज पहले ही गंवा चुका है, लेकिन आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपनी लाज बचाने का प्रयास करेगी. न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार सीरीज जीता है.