विश्व कप 2023 के मैच नंबर 22 में भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे के आमने सामने होंगे. ये मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम रविवार को जीत का पंजा खोलने के लिए उतरेगी. विश्व कप अभियान में भारत की शुरुआत बेहतरीन रही है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर अब न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराकर विश्व कप अभियान से बाहर कर दिया था. उस मुकाबले में भारत की जीत की आखिरी उम्मीद एमएस धोनी पर टिकी हुई थी. एमएस धोनी रन आउट हो गए और भारतीय टीम ये मुकाबला हार गई थी. भारत एक बार फिर विश्व कप में एक दूसरे के आमने सामने होने जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें