न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस खिलाड़ी ने पहले मैच में खोला था पंजा, उसे BCCI देती है करोड़ों रुपये

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों विश्व कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर खूब चर्चा में हैं. सभी के मन में ये सवाल जरूर आती होगी की शमी सालाना कितना कमा लेते हैं. तो चलिए आज हम आपको इनकी सालाना आमदनी के बारे में बताते हैं.

By Vaibhaw Vikram | November 15, 2023 1:47 PM
an image

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों विश्व कप 2023 में अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर खूब चर्चा में हैं.

शमी ने अभी तक खेले हुए विश्व कप 2023 मुकाबलों में कुल 16 विकेट लिए हैं. विश्व कप 2023 में इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला. पहले मुकाबले में शमी ने पंजा खोला.

स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा के अनुसार, मोहम्मद शमी की नेटवर्थ 31 अक्टूबर 2023 तक कुल 47 करोड़ रुपये है.

स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक, शमी को IPL से 6.25 करोड़ और BCCI से सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते हैं.

इनमें शमी को 15 लाख प्रति टेस्ट मैच, 6 लाख प्रति वनडे मैच और 3 लाख प्रति टी20 मैच मिलते हैं.

गौरतलब है कि मोहममद शमी मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version