पहले टी20 के लिए रांची पहुंची टीम इंडिया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होनेवाले टी20 मैच के लिए दोनों टीमें बुधवार को रांची पहुंचे. दोनों टीमें गुरुवार 26 जनवरी को अभ्यास करेंगी, जबकि शुक्रवार को शाम 7.30 बजे से मैच खेला जायेगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया में लोकल ब्वॉय ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे स्टार क्रिकेटर शामिल हैं. वहीं वनडे सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मुंबई लौट गए. बता दें कि टीमों को होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. बुधवार शाम रांची पहुंची टीम इंडिया का स्वागत पारंपरिक अंदाज में किया गया. बीसीसीआई ने इसकी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
भारत-न्यूजीलैंड टी20 का शेड्यूल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जेएससीए स्टेडियम रांची में शुक्रवार को खेला जायेगा. जबकि दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ के इकाना स्टेडियम होगा. वहीं 01 फरवरी को तीसरा टी20 मुकाबला अहमदाबाद स्टेडियम में होगा.
पहला टी20 : 27 जनवरी 2023 – रांची.
दूसरा टी20 : 29 जनवरी 2023 – लखनऊ.
तीसरा टी20 : 01 फरवरी 2023 – अहमदाबाद.
भारतीय T20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.