IND vs NZ: आखिरी ओवर में कुछ इस तरह रन आउट हुए विराट कोहली, वीडियो हो रहा वायरल
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय स्पिनरों ने मेहमान टीम को 235 रनों पर ढेर कर दिया. भारतीय बल्लेबाज भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
By AmleshNandan Sinha | November 1, 2024 8:17 PM
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारत को बल्लेबाजी में जिस शुरुआत की जरूरत थी, वह नहीं हुई. भारत ने पहले ही दिन अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. लेकिन दिन के आखिरी ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) के रन आउट होने की हर ओर आलोचना हो रही है. टेस्ट क्रिकेट में इस तरह शॉट रन लेने के प्रयास में रनआउट होना बेहद खराब माना जाता है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय स्पिनरों ने मेहमान टीम को 235 के स्कोर पर समेट दिया. रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लेकर कीवी टीम को ढेर कर दिया. एक सफलता तेज गेंदबाज आकाश दीप को मिली.
IND vs NZ: भारत पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा
भारत के लिए जो दिन अच्छा माना जा रहा था, वह अचानक मुश्किल हो गया. सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने के लिए जीत की जरूरत है. न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में भारत एक समय 78/1 पर था. लेकिन 17.2 ओवर से 18.3 ओवर तक यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के तीन विकेट गिरे. कोहली का आउट होना दिन के आखिरी ओवर में हुआ. तीन मैचों की सीरीज के पिछले टेस्ट में भी कोहली आखिरी ओवर में आउट हुए थे. शुक्रवार को पहली बार विराट कोहली घरेलू टेस्ट में रन आउट हुए हैं.
Getting run out in a test match is a crime. Add last over of the day to it!
विराट कोहली के इस प्रकार रनआउट होने को सोशल मीडिया पर आपदा बताया गया. एक फैन ने यहां तक लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में रनआउट होना एक क्राइम है. भारत ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन का अंत 86/4 के स्कोर के साथ किया. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें जायसवाल ने कुछ मुश्किल क्षणों से उबरते हुए 52 गेंदों पर चार चौके लगाकर 30 रन बनाए. उन्होंने और गिल ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े, लेकिन जायसवाल रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए.
IND vs NZ: शुभमन गिल से हैं उम्मीदें
भारत की मुश्किलें तब और बढ़ गईं जब नाइटवॉचमैन मोहम्मद सिराज को पटेल ने गोल्डन डक पर एलबीडब्लू आउट कर दिया और विराट कोहली चार रन बनाकर रन आउट हो गए. स्टंप के समय शुभमन गिल 31 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत मुश्किल में फंस गया है. घरेलू मैदान पर खेलते हुए, सलामी बल्लेबाज जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ मुश्किल ओवरों में भारत को 25 रन पर पहुंचाया. इसके बाद रोहित आउट हो गए. रोहित ने तीन चौके लगाते हुए 18 रन बनाए. फिर जायसवाल ने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर लेग साइड पर लगातार दो चौके लगाए और गिल के साथ मिलकर भारत को पचास के पार पहुंचाया.