Ind VS Pak Meme: “नजर न लगे हमारे शेरों को!” भारत-पाक मैच से पहले इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़

Ind VS Pak Meme: जैसे ही भारत-पाकिस्तान मैच नजदीक आया, ट्विटर (अब एक्स) पर फैंस ने मजेदार मीम्स और पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की तस्वीर पर काला टीका लगाकर लिखा, "नजर न लगे हमारे शेरों को!"

By Abhishek Pandey | February 23, 2025 2:04 PM
feature

Ind VS Pak Meme: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला किसी त्यौहार से कम नहीं होता, और जब यह मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में हो, तो क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर पहुंच जाता है. आज, 23 फरवरी को होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम

जैसे ही भारत-पाकिस्तान मैच नजदीक आया, ट्विटर (अब एक्स) पर फैंस ने मजेदार मीम्स और पोस्ट शेयर करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों की तस्वीर पर काला टीका लगाकर लिखा, “नजर न लगे हमारे शेरों को!” जिससे यह साफ झलकता है कि फैंस अपने खिलाड़ियों के लिए कितने चिंतित और भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.

वहीं, ‘प्रोफेसर’ नाम के एक अकाउंट से एक दिलचस्प पोस्ट किया गया जिसमें लिखा था, “होस्ट टीम से ट्रैवल करवा रहे हो, तो जी शहह हो तुम!” यह मीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर हल्का कटाक्ष करता दिखा, क्योंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते भारत-पाकिस्तान मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है.

एक अन्य यूजर, ‘देसी’, ने मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “02:30 से पहले काम निपटा ले रहा हूँ!” यह मीम भारत और पाकिस्तान के मैच के समय (दोपहर 2:30 बजे) को लेकर बनाया गया, जिसमें दर्शाया गया कि लोग इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए पहले से ही अपनी दिनचर्या एडजस्ट कर रहे हैं.

वहीं, ‘सागर’ नाम के एक यूजर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक फोटो को आरती के साथ एडिट कर लिखा, “India welcoming host country in Dubai!” यह मीम मैच से पहले भारतीय टीम के आत्मविश्वास और पाकिस्तान के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर व्यंग्यात्मक अंदाज में पेश किया गया.

भारत-पाक मुकाबलों का रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि भावनाओं का संगम होता है. चाहे स्टेडियम में मौजूद दर्शक हों या घर पर बैठकर टीवी स्क्रीन से चिपके फैंस, हर कोई इस ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनना चाहता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स और मजेदार पोस्ट इस जुनून को और भी मजेदार बना देते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि इस बार का भारत-पाकिस्तान मुकाबला किस ओर करवट लेता है और क्या भारतीय टीम एक और जीत दर्ज कर पाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version